ETV Bharat / state

कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर 24 से 27 नवंबर तक होंगी भर्ती परीक्षाएं - RSSB Exam Date - RSSB EXAM DATE

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर जून में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, जिसका टाइम टेबल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है. अब ये भर्ती परीक्षा 24 नवंबर से 27 नवंबर तक होना प्रस्तावित है.

कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 5:23 PM IST

जयपुर : क्राफ्ट मैन इंस्ट्रक्टर ट्रेंनिंग स्कीम पाठ्यक्रम के छात्रों को मौका देने के लिए कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर 27, 29 और 30 जून को होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया गया था. इन भर्ती परीक्षाओं को अब नवंबर में आयोजित कराया जाएगा, जिसका टाइम टेबल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है.

24 नवंबर से 27 नवंबर तक होगी परीक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2024-25 में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के लिए 4 जून को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया था. इसमें कनिष्ठ अनुदेशक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, कनिष्क अनुदेशक फिटर और कनिष्ठ अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन की परीक्षाएं 27 जून से 30 जून को आयोजित की जानी थी, जिन्हें मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने स्थगित करने के लिए बोर्ड को लिखा था. इन भर्ती परीक्षाओं को अब रीशेड्यूल करते हुए टाइम टेबल जारी किया गया है. कनिष्ठ अनुदेशक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, कनिष्क अनुदेशक फिटर और कनिष्ठ अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन की भर्ती परीक्षा 24 नवंबर से 27 नवंबर तक होना प्रस्तावित है. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये तीनों ही भर्ती परीक्षा सीबीटी कम ओएमआर मोड पर आयोजित कराई जाएगी. इसके तहत एग्जाम पेपर कंप्यूटर पर आएगा और अभ्यर्थियों को अपने आंसर ओएमआर शीट पर देने होंगे.

इसे भी पढ़ें- कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं का दौर शुरू, 27, 29 और 30 को होने वाली परीक्षाओं को किया गया स्थगित, ये रही बड़ी वजह - COMPITITION EXAM

बता दें कि कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा नियम 1975 (संशोधित) में क्राफ्ट मैन इंस्ट्रक्टर ट्रेंनिंग स्कीम सीट्स (सीआईटीएस) पाठ्यक्रम अनिवार्य किया था, क्योंकि सीआईटीएस की परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर में घोषित होगा, ऐसे में परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन भर्ती परीक्षाओं को जून में स्थगित करते हुए अब नवंबर में रीशेड्यूल किया गया है.

जयपुर : क्राफ्ट मैन इंस्ट्रक्टर ट्रेंनिंग स्कीम पाठ्यक्रम के छात्रों को मौका देने के लिए कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर 27, 29 और 30 जून को होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया गया था. इन भर्ती परीक्षाओं को अब नवंबर में आयोजित कराया जाएगा, जिसका टाइम टेबल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है.

24 नवंबर से 27 नवंबर तक होगी परीक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वर्ष 2024-25 में भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के लिए 4 जून को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया था. इसमें कनिष्ठ अनुदेशक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, कनिष्क अनुदेशक फिटर और कनिष्ठ अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन की परीक्षाएं 27 जून से 30 जून को आयोजित की जानी थी, जिन्हें मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने स्थगित करने के लिए बोर्ड को लिखा था. इन भर्ती परीक्षाओं को अब रीशेड्यूल करते हुए टाइम टेबल जारी किया गया है. कनिष्ठ अनुदेशक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन, कनिष्क अनुदेशक फिटर और कनिष्ठ अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन की भर्ती परीक्षा 24 नवंबर से 27 नवंबर तक होना प्रस्तावित है. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये तीनों ही भर्ती परीक्षा सीबीटी कम ओएमआर मोड पर आयोजित कराई जाएगी. इसके तहत एग्जाम पेपर कंप्यूटर पर आएगा और अभ्यर्थियों को अपने आंसर ओएमआर शीट पर देने होंगे.

इसे भी पढ़ें- कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं का दौर शुरू, 27, 29 और 30 को होने वाली परीक्षाओं को किया गया स्थगित, ये रही बड़ी वजह - COMPITITION EXAM

बता दें कि कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा नियम 1975 (संशोधित) में क्राफ्ट मैन इंस्ट्रक्टर ट्रेंनिंग स्कीम सीट्स (सीआईटीएस) पाठ्यक्रम अनिवार्य किया था, क्योंकि सीआईटीएस की परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर में घोषित होगा, ऐसे में परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन भर्ती परीक्षाओं को जून में स्थगित करते हुए अब नवंबर में रीशेड्यूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.