ETV Bharat / state

सुपरवाइजर (महिला) के 209 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा, 57.65 फीसदी रही उपस्थित - Recruitment Exam - RECRUITMENT EXAM

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर नॉन टीएसपी के 164 और टीएसपी क्षेत्र के 45 पदों के लिए कड़ी निगरानी के बीच एग्जाम आयोजित किए गए.

209 posts of Supervisor
209 posts of Supervisor (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 1:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को सुपरवाइजर (महिला) के 209 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई. बीकानेर, जयपुर और उदयपुर में कराई गई भर्ती परीक्षा में 57.65 फीसदी उपस्थिति रही. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर 9 बजे बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका नहीं मिल पाया.

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक) में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए शनिवार को पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. 209 पदों के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में 4447 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 2564 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 1883 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में कुल 57.65 फीसदी उपस्थिति रही. परीक्षा में किसी तरह की धांधली ना हो उसको मद्देनजर रखते हुए अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति दी गई. मुख्य द्वार पर ही महिला अभ्यर्थियों के हेयर बक्कल, आभूषण और कड़े भी खुलवाए गए. वहीं अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के बाद केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्न पत्र पहुंचाए गए ताकि पेपर लीक जैसी समस्या ना आए.

पढ़ें: पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 13 को, जिला कलेक्ट्रेट में बनाया नियंत्रण कक्ष

वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए गए. जिनमें से किसी भी एक ऑप्शन को भरना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य किया गया. ताकि ओएमआर शीट से जुड़ी धांधली को रोका जा सके. महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान में 209 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को ही बैठने का मौका दिया गया है. इस परीक्षा में नॉन टीएसपी के 164 और टीएसपी क्षेत्र के 45 पद शामिल हैं.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को सुपरवाइजर (महिला) के 209 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई. बीकानेर, जयपुर और उदयपुर में कराई गई भर्ती परीक्षा में 57.65 फीसदी उपस्थिति रही. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर 9 बजे बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का मौका नहीं मिल पाया.

समान पात्रता परीक्षा (स्नातक) में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए शनिवार को पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. 209 पदों के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में 4447 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 2564 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 1883 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा में कुल 57.65 फीसदी उपस्थिति रही. परीक्षा में किसी तरह की धांधली ना हो उसको मद्देनजर रखते हुए अभ्यर्थियों को त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति दी गई. मुख्य द्वार पर ही महिला अभ्यर्थियों के हेयर बक्कल, आभूषण और कड़े भी खुलवाए गए. वहीं अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के बाद केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्न पत्र पहुंचाए गए ताकि पेपर लीक जैसी समस्या ना आए.

पढ़ें: पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 13 को, जिला कलेक्ट्रेट में बनाया नियंत्रण कक्ष

वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए गए. जिनमें से किसी भी एक ऑप्शन को भरना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य किया गया. ताकि ओएमआर शीट से जुड़ी धांधली को रोका जा सके. महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान में 209 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को ही बैठने का मौका दिया गया है. इस परीक्षा में नॉन टीएसपी के 164 और टीएसपी क्षेत्र के 45 पद शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.