ETV Bharat / state

पुष्कर में रिकॉर्ड देसी-विदेशी पर्यटकों ने होली महोत्सव में की शिरकत, जमकर की मस्ती - Holi 2024

International Holi Festival , अजमेर के पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. इस बार 30 हजार से भी अधिक पर्यटकों का जमावड़ा लगा. वहीं, धौलपुर में भी रंगोत्सव मनाया गया.

Tourists Celebrated International Holi Festival in Pushkar AJmer
Tourists Celebrated International Holi Festival in Pushkar AJmer
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 8:15 PM IST

पुष्कर में रिकॉर्ड देसी-विदेशी पर्यटकों ने होली महोत्सव में की शिरकत.

अजमेर. पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव के सोमवार को अंतिम दिन पर पर्यटकों की आवक ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. तीर्थराज गुरु पुष्कर में करीब 30 हजार से भी अधिक पर्यटकों का जमावड़ा होली महोत्सव को लेकर सोमवार को लगा रहा. पुष्कर की मशहूर होली का अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी मौजूद रहे. हालत यह रहे कि पुलिस को पर्यटकों की बढ़ती आवक को देखते हुए पुष्कर में दुपहिया और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगानी पड़ी.

पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का धूलंडी के दिन जबरदस्त आयोजन रहा. शाम तक पुष्कर के मेला मैदान में देसी-विदेशी पर्यटक तेज म्यूजिक की आवाज में नाचते गाते रहे और जमकर गुलाल उड़ाते रहे. होली महोत्सव के तहत पुष्कर नगर पालिका की ओर से मेला मैदान में होली महोत्सव का आयोजन किया था. पहली बार होली के लिए देसी पर्यटकों की आवक रिकॉर्ड दर्ज की गई. पुष्कर का मेला ग्राउंड स्थानीय और देशी पर्यटकों से खचाखच भर गया. मैदान के बीच डीजे पर तेज आवाज में चलता म्यूजिक और उस पर थिरकते लोगों ने घंटो तक आनंद लिया.

पढे़ं. पावणों के सिर चढ़कर बोला होली का रंग, गुलाबी नगरी घूमने आए विदेशी सैलानियों ने उड़ाया गुलाल, लगाए ठुमके

शाम तक होली महोत्सव का कार्यक्रम जारी रहा : बता दें कि पुष्कर में 5 वर्ष पूर्व तक कपड़ा फाड़ होली खेली जाती थी. प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद कपड़ा फाड़ होली पर प्रतिबंध लग गया. इससे पूर्व होली का आयोजन वराह घाट चौक पर होता था, लेकिन यहां जगह कम होने और लोगों की आवक अधिक होने से होली अब पुष्कर के मेला मैदान में मनाई जाने लगी है. पुष्कर की होली का क्रेज इतना जबरदस्त है कि इस बार मेला मैदान में भी जगहकम पड़ने लगी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पुष्कर आने वाले सभी मार्ग पर दुपहिया और चोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया. लिहाजा कई स्थानीय और आसपास क्षेत्र के लोगों को बिना होली का आनंद लिए ही वापस लौटना पड़ा.

वराह घाट चौक पर भी जमकर खेली गई होली : पुष्कर के वराह घाट चौक पर भी जमकर होली खेली गई. पुष्कर के स्थानीय खासकर छोटी बस्ती के लोग इस होली में शामिल हुए. ढोल की थाप के साथ यहां भी स्थानीय लोगों के साथ देसी विदेशी पर्यटकों ने नाच गाकर रंग गुलाल लगाकर खूब आनंद लिया.

धौलपुर में रंगोत्सव का आयोजन : जिले के बाड़ी उपखंड में सोमवार को रंगोत्सव मनाया गया. सुबह से ही युवाओं और बच्चों की टोलियां घरों से बाहर निकल पड़ी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. शहर के राजराजेश्वरी कैला माता मंदिर में भी फूलों की होली खेली गई. इस दौरान शहर के लोग मंदिर परिसर में होली खेलने उमड़ पड़े. होली के त्योहार पर युवाओं ने जमकर धमाल मचाया. डीजे की धुन पर कई स्थानों पर युवा जमकर थिरकते नजर आए.

पुष्कर में रिकॉर्ड देसी-विदेशी पर्यटकों ने होली महोत्सव में की शिरकत.

अजमेर. पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव के सोमवार को अंतिम दिन पर पर्यटकों की आवक ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. तीर्थराज गुरु पुष्कर में करीब 30 हजार से भी अधिक पर्यटकों का जमावड़ा होली महोत्सव को लेकर सोमवार को लगा रहा. पुष्कर की मशहूर होली का अनुभव लेने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी मौजूद रहे. हालत यह रहे कि पुलिस को पर्यटकों की बढ़ती आवक को देखते हुए पुष्कर में दुपहिया और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगानी पड़ी.

पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का धूलंडी के दिन जबरदस्त आयोजन रहा. शाम तक पुष्कर के मेला मैदान में देसी-विदेशी पर्यटक तेज म्यूजिक की आवाज में नाचते गाते रहे और जमकर गुलाल उड़ाते रहे. होली महोत्सव के तहत पुष्कर नगर पालिका की ओर से मेला मैदान में होली महोत्सव का आयोजन किया था. पहली बार होली के लिए देसी पर्यटकों की आवक रिकॉर्ड दर्ज की गई. पुष्कर का मेला ग्राउंड स्थानीय और देशी पर्यटकों से खचाखच भर गया. मैदान के बीच डीजे पर तेज आवाज में चलता म्यूजिक और उस पर थिरकते लोगों ने घंटो तक आनंद लिया.

पढे़ं. पावणों के सिर चढ़कर बोला होली का रंग, गुलाबी नगरी घूमने आए विदेशी सैलानियों ने उड़ाया गुलाल, लगाए ठुमके

शाम तक होली महोत्सव का कार्यक्रम जारी रहा : बता दें कि पुष्कर में 5 वर्ष पूर्व तक कपड़ा फाड़ होली खेली जाती थी. प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद कपड़ा फाड़ होली पर प्रतिबंध लग गया. इससे पूर्व होली का आयोजन वराह घाट चौक पर होता था, लेकिन यहां जगह कम होने और लोगों की आवक अधिक होने से होली अब पुष्कर के मेला मैदान में मनाई जाने लगी है. पुष्कर की होली का क्रेज इतना जबरदस्त है कि इस बार मेला मैदान में भी जगहकम पड़ने लगी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पुष्कर आने वाले सभी मार्ग पर दुपहिया और चोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया. लिहाजा कई स्थानीय और आसपास क्षेत्र के लोगों को बिना होली का आनंद लिए ही वापस लौटना पड़ा.

वराह घाट चौक पर भी जमकर खेली गई होली : पुष्कर के वराह घाट चौक पर भी जमकर होली खेली गई. पुष्कर के स्थानीय खासकर छोटी बस्ती के लोग इस होली में शामिल हुए. ढोल की थाप के साथ यहां भी स्थानीय लोगों के साथ देसी विदेशी पर्यटकों ने नाच गाकर रंग गुलाल लगाकर खूब आनंद लिया.

धौलपुर में रंगोत्सव का आयोजन : जिले के बाड़ी उपखंड में सोमवार को रंगोत्सव मनाया गया. सुबह से ही युवाओं और बच्चों की टोलियां घरों से बाहर निकल पड़ी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. शहर के राजराजेश्वरी कैला माता मंदिर में भी फूलों की होली खेली गई. इस दौरान शहर के लोग मंदिर परिसर में होली खेलने उमड़ पड़े. होली के त्योहार पर युवाओं ने जमकर धमाल मचाया. डीजे की धुन पर कई स्थानों पर युवा जमकर थिरकते नजर आए.

Last Updated : Mar 25, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.