चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से रिकॉर्ड करीब 19 करोड़ रुपए की दान राशि निकल चुकी है. अब भी सिक्कों की गिनती बाकी है. भंडार से चड़ावा राशि के रूप में यह अब तक की सबसे अधिक राशि निकली है.
मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार बुधवार शाम चौथे राउंड की गणना में ठाकुरजी के भंडार से कुल 15 करोड़ 46 लाख 42 हजार रुपए प्राप्त हुए. भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार गत दिनों श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी 4 जुलाई को खोला गया था. चतुर्दशी को पहले चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. दूसरे चरण में 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार, तीसरे चरण की गणना में 2 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. शेष बची राशि की गणना चौथे चरण में बुधवार को की गई.
पढ़ें: श्री सांवलिया सेठ का चढ़ावा तीसरे राउंड में पहुंचा 14 करोड़ 84 लाख, गणना अभी बाकी
इस राउंड में 62 लाख 1 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. अब सिक्कों की गणना करना बाकी है. चारों चरणों की गणना करने के बाद श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस माह अब तक कुल 15 करोड़ 46 लाख 42 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में 3 करोड़ 49 लाख 13 हजार 471 रुपए की राशि प्राप्त हुई. श्री सांवलिया सेठ के भंडार व कार्यालय में इस माह कुल 18 करोड़ 95 लाख 55 हजार 471 रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भंडार से 305 ग्राम सोना तथा 27 किलो 250 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई. मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में 200 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 61 किलो 627 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई.
पढ़ें: सांवलिया सेठ के भंडार से पहले चरण में निकला 7 करोड़ 70 लाख का चढ़ावा - Sanwariya Seth Temple
गुरुवार को भंडार से प्राप्त राशि की गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, श्रीलाल कुलमी, भेरुलाल सोनी, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय लेहरीलाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.