ETV Bharat / state

बागी विधायकों पर एक्शन की तैयारी में अखिलेश यादव, जुटाए वीडियो, ऑडियो और फोटोग्राफ्स; इनकी जाएगी सदस्यता - rebels MLA of Samajwadi Party - REBELS MLA OF SAMAJWADI PARTY

राज्यसभा और लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी से बगावत (Rebels MLA of Samajwadi Party) करके भाजपा की मदद करने वाले विधायकों को अखिलेश यादव ने सबक सिखाने की रणनीति तैयार कर ली है. सपा मुखिया अब साक्ष्यों के साथ बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए याचिक दाखिल करेंगे.

बागी विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश यादव.
बागी विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश यादव. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 7:52 PM IST

सपा के बागी विधायकों पर एक्शन की रूपरेख तैयार. देखें पूरी खबर (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की टीम के कई विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बगावत करके भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ की चुनावी राह आसान कर दी थी. अब इन बागी विधायकों पर अखिलेश यादव ने एक्शन लेने की पुख्ता तैयारी कर ली है. बागी विधायकों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. इसमें वीडियो, ऑडियो और फोटोग्राफ्स आदि जुटाए गए हैं. अब अखिलेश यादव विधानसभा में बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका दाखिल करेंगे.

सपा के बागी विधायकों पर होगा एक्शन.
सपा के बागी विधायकों पर होगा एक्शन. (Photo Credit-Etv Bharat)


बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में मिली सफलता के बाद अखिलेश यादव और उनकी पूरी समाजवादी पार्टी उत्साहित है. जनता के बीच उदासीनता का मैसेज न जाए इसके लिए सपा से बगावत करने वाले विधायकों पर एक्शन की पृष्ठभूमि अखिलेश यादव तैयार कर ली है. अखिलेश की टीम ने बागी विधायकों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य दस्तावेज जुटा लिए हैं. जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष को देकर याचिका के माध्यम से बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कराए जाने का काम करने का फैसला किया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श भी कर लिया है.

बागी विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश यादव.
बागी विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश यादव. (Photo Credit-Etv Bharat)

अखिलेश यादव ने पिछले दिनों यह संकेत भी सार्वजनिक रूप से दिए थे कि कुछ बागी विधायक सपा में वापसी करने की फिराक में हैं, लेकिन अब उनके दरवाजे समाजवादी पार्टी के लिए बंद कर दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बागी विधायकों की मदद के बावजूद भी बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाए, ऐसी स्थिति में अब अखिलेश यादव ने बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने का फैसला किया है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भी शुरुआती स्तर पर बातचीत की गई है और आने वाले कुछ दिनों में याचिका विधानसभा में दाखिल की जाएगी.

सपा के बागी विधायकों में मनोज पांडे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन चुके हैं. इसके अलावा अन्य विधायकों ने भाजपा का चुनाव प्रचार करते हुए वीडियो लोगों से बातचीत करके भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने, वोट मांगने के ऑडियो संदेश फोटोग्राफ्स व अन्य तरह के बातचीत के रिकॉर्ड भी साक्ष्य के तौर पर जुटा लिए गए हैं.

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप कहते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में बागी विधायकों और अन्य लोगों को जनता ने नकार दिया है. जनता ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का फैसला किया है. यह सभी बागी विधायक अखिलेश यादव के चेहरे और समाजवादी पार्टी के सिंबल के आधार पर चुनाव जीत कर आए थे, लेकिन इन्होंने विश्वासघात करके दूसरे दल की मदद करने का काम किया. लोकसभा चुनाव में जनता ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का काम किया है. इनकी मदद के बावजूद भारतीय जनता पार्टी नहीं जीत पाई है. जनता सब कुछ जानती है. आने वाले समय में हम लोग सभी विधायकों की विधानसभा में सदस्यता समाप्त कराए जाने का काम कराएंगे और आने वाले चुनाव में भी जनता इन सभी बागी नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष बने भाजपा समर्थित बागी सपा विधायक नितिन अग्रवाल

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव : भाजपा से नितिन अग्रवाल और सपा से नरेंद्र वर्मा ने दाखिल किया नामांकन

सपा के बागी विधायकों पर एक्शन की रूपरेख तैयार. देखें पूरी खबर (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की टीम के कई विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बगावत करके भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ की चुनावी राह आसान कर दी थी. अब इन बागी विधायकों पर अखिलेश यादव ने एक्शन लेने की पुख्ता तैयारी कर ली है. बागी विधायकों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. इसमें वीडियो, ऑडियो और फोटोग्राफ्स आदि जुटाए गए हैं. अब अखिलेश यादव विधानसभा में बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका दाखिल करेंगे.

सपा के बागी विधायकों पर होगा एक्शन.
सपा के बागी विधायकों पर होगा एक्शन. (Photo Credit-Etv Bharat)


बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में मिली सफलता के बाद अखिलेश यादव और उनकी पूरी समाजवादी पार्टी उत्साहित है. जनता के बीच उदासीनता का मैसेज न जाए इसके लिए सपा से बगावत करने वाले विधायकों पर एक्शन की पृष्ठभूमि अखिलेश यादव तैयार कर ली है. अखिलेश की टीम ने बागी विधायकों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य दस्तावेज जुटा लिए हैं. जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष को देकर याचिका के माध्यम से बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कराए जाने का काम करने का फैसला किया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श भी कर लिया है.

बागी विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश यादव.
बागी विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश यादव. (Photo Credit-Etv Bharat)

अखिलेश यादव ने पिछले दिनों यह संकेत भी सार्वजनिक रूप से दिए थे कि कुछ बागी विधायक सपा में वापसी करने की फिराक में हैं, लेकिन अब उनके दरवाजे समाजवादी पार्टी के लिए बंद कर दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बागी विधायकों की मदद के बावजूद भी बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाए, ऐसी स्थिति में अब अखिलेश यादव ने बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त किए जाने का फैसला किया है. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भी शुरुआती स्तर पर बातचीत की गई है और आने वाले कुछ दिनों में याचिका विधानसभा में दाखिल की जाएगी.

सपा के बागी विधायकों में मनोज पांडे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन चुके हैं. इसके अलावा अन्य विधायकों ने भाजपा का चुनाव प्रचार करते हुए वीडियो लोगों से बातचीत करके भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने, वोट मांगने के ऑडियो संदेश फोटोग्राफ्स व अन्य तरह के बातचीत के रिकॉर्ड भी साक्ष्य के तौर पर जुटा लिए गए हैं.

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप कहते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में बागी विधायकों और अन्य लोगों को जनता ने नकार दिया है. जनता ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का फैसला किया है. यह सभी बागी विधायक अखिलेश यादव के चेहरे और समाजवादी पार्टी के सिंबल के आधार पर चुनाव जीत कर आए थे, लेकिन इन्होंने विश्वासघात करके दूसरे दल की मदद करने का काम किया. लोकसभा चुनाव में जनता ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का काम किया है. इनकी मदद के बावजूद भारतीय जनता पार्टी नहीं जीत पाई है. जनता सब कुछ जानती है. आने वाले समय में हम लोग सभी विधायकों की विधानसभा में सदस्यता समाप्त कराए जाने का काम कराएंगे और आने वाले चुनाव में भी जनता इन सभी बागी नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष बने भाजपा समर्थित बागी सपा विधायक नितिन अग्रवाल

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव : भाजपा से नितिन अग्रवाल और सपा से नरेंद्र वर्मा ने दाखिल किया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.