ETV Bharat / state

टिकट बंटने के बाद बीजेपी में नहीं थम रहा बवाल, 30 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा - Rebellion in BJP - REBELLION IN BJP

Rebellion in BJP: बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जिसके बाद से पार्टी को टिकट कटने वाले नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Rebellion in BJP
Rebellion in BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Sep 6, 2024, 10:01 AM IST

रेवाड़ी/जींद/चरखी दादरी/कुरुक्षेत्र: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों में खींचतान जारी है. बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जिसके बाद से पार्टी को टिकट कटने वाले नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा कई नेताओं ने बीजेपी को अल्टीमेटम दिया है. बाहरी उम्मीदवार का आरोप लगाकर खुद बीजेपी कार्यकर्ता ही प्रदर्शन कर रहे हैं.

किन नेताओं ने दिया इस्तीफा? बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें 29 सीटों पर बगावती सुर दिखने शुरु हो गए हैं. हिसार से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इसके अलावा हिसार से भाजपा के उपाध्यक्ष तरुण जैन ने पार्टी छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. बरवाला से बीजेपी जिला पार्षद बाबा दर्शन ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के सामने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बाबा दर्शन गिरी ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

लक्ष्मण नापा, कर्णदेव कंबोज का इस्तीफा: रतिया विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण लक्ष्मण नापा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है. हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने इंद्री विधानसभा सीट के लिए टिकट ना मिलने के कारण सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया.

कविता जैन ने दिया अल्टीमेटम: दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ बल्ले ने टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य और सोनीपत विधानसभा चुनाव के प्रभारी अमित जैन ने पार्टी से इस्तीफा दिया. इसके अलावा पूर्व मंत्री कविता जैन टिकट नहीं मिलने की वजह से रो पड़ी. वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भावुक नजर आई. उकलाना सीट से बीजेपी ने जेजेपी से शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को टिकट दिया. जिससे नाराज होकर शमशेर गिल ने पार्टी से इस्तीफा दिया.

बीजेपी में बगावत! इसके अलावा हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष सुखविंदर मंडी ने टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज ने भी इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ बीजेपी नेता सीमा गैबीपुर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आदित्य चौटाला ने एचएसएएम बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. टिकट कटने से नाराज पानीपत में बीजेपी महिला विंग की जिलाध्यक्ष आशु शेरा ने इस्तीफा दिया.

हिसार में बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें: तरुण जैन ने हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. है. बीजेपी नेता नवीन गोयल ने गुरुग्राम में बीजेपी से इस्तीफा दिया. डॉक्टर सतीश खोला ने रेवाड़ी से टिकट की मांग की थी. टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व काउंसलर संजीव वैलेचा की पत्नी इंदु वैलेचा ने अपने पति के साथ इस्तीफा दिया. पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से इस्तीफा दिया. इसके अलावा रणजीत चौटाला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.

पंडित जीएल शर्मा ने भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा. संभावना है कि वो 8 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत सनी यादव बीजेपी में शामिल हुए थे. वो रेवाड़ी से टिकट की मांग कर रहे थे. अब उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया. प्रशांत सनी यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

रेवाड़ी में बाहरी उम्मीदवार उतारने का आरोप: रेवाड़ी से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता सतीश खोला, प्रशांत सन्नी और सतीश यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इस समय रेवाड़ी से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र चिरंजीव राव विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने बीजेपी के मजबूत प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कट्टर समर्थक सुनील यादव मूसेपुर को कड़े मुकाबले में मात्र 1300 वोटों के अंतर से हराया था. चिरंजीव की जीत का श्रेय बीजेपी से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास को दिया गया था. इस बार सुनील मूसेपुर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे.

रणधीर सिंह कापड़ीवास, सतीश खोला, सतीश यादव, अरविंद यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय पाटौदा, जिला परिषद की उप चेयरमैन नीलम के पति अनिल रायपुर, प्रशांत सन्नी भी दौड़ में शामिल थे. सुनील मूसेपुर, अजय पाटौदा और अनिल रायपुर को राव इंद्रजीत सिंह समर्थक माना जाता है. इन्हें उम्मीद थी कि वो उनके सिर पर हाथ रखेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

उम्मीदवार बदलने की मांग: बीजेपी ने कोसली के वर्तमान भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी से टिकट दी है. जिसके बाद बागी होने वालों में पहला नाम सतीश खोला का है. वो भाजपा के जिला अध्यक्ष और परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर रहे चुके हैं. उन्हें राव विरोधी खेमे का माना जाता है. वो कोसली से भी चुनाव लड़ चुके हैं. सतीश खोला ने कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है. उन्होंने जितना काम पार्टी के लिए किया, प्रदेश में किसी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि वो 100 फीसदी निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो बीजेपी छोड़ने के बाद किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे.

दूसरा नाम जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सतीश यादव का है. वो कभी राव इंद्रजीत सिंह के खासमखास हुआ करते थे. आजकल उनकी गिनती भी राव विरोधियों में होती है. वो रेवाड़ी से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. सतीश यादव ने कहा कि वो निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. तीसरा नाम प्रशांत सन्नी का है. सन्नी ने ऐलान किया है कि वो जनता की टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

जींद में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: जींद जिले के सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने जेजेपी से पार्टी में शामिल हुए रामकुमार गौतम को टिकट दिया है. जिसके बाद बेजेपी कार्यकर्ताओं ने रामकुमार गौतम पार बाहरी उम्मीदवार का आरोप लगाया. इससे नाराज पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि पार्टी ने नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज तक यहां से कोई बाहरी उम्मीदवार जीत नहीं पाया है और आगे भी ऐसा ही होने वाला. उन्होंने पुरानी अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. बैठक के बाद आगला फैसला करेंगे.

जींद में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता जसबीर देशवाल ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की टिकट कटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सफीदों हलके ने बाहरी उम्मीदवार को कभी नहीं स्वीकारा है. उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में विजय संकल्प रैली का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति 2014 विधानसभा चुनाव जैसी हो गई है. जनता भाजपा के बाहरी उम्मीदवार आने से नाराज है.

व्यक्ति विशेष को टिकट देने का आरोप: कोसली में भाजपा कार्यकर्ताओ ने बैठक कर बीजेपी उम्मीदवार अनिल डहीना के खिलाफ विरोध जताया. कार्यकर्ताओ ने उनका बिना नाम लिए कहा कि व्यक्ति विशेष के समर्थक को टिकट दिया गया है. पूर्व किसान मोर्चा के महामंत्री रामपाल ने कहा कि कोसली में शीर्ष नेतृत्व ने जिस कैंडिडेट को उतारा है. उसके प्रति भारी रोष है. अगर नेतृत्व द्वारा कैंडिडेट को चेंज नहीं किया गया, तो सभी सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे.

30 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा: चरखी दादरी जिले की बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक सुखविंद्र सिंह मांढी की टिकट काटकर उमेद सिंह पातुवास को दी है. जिससे खफा होकर उन्होंने रात को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. उनके साथ किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, भाजपा बाढ़ड़ा मंडल अध्यक्ष ने भी रात को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वीरवार को सुखविंद्र सिंह मांढी के समर्थकों ने बाढ़ड़ा में दादरी रोड पर बैठक आयोजित कर बीजेपी पर अनदेखी का आरोप लगाया. चरखी दादरी से भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे भल्लेराम व बाढ़ड़ा से मंडल अध्यक्ष रहे मंगल गोपी ने भी अपने पदों से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी.

कुरुक्षेत्र में भी टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में रोष: कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बीजेपी वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इस सीट से कमलजीत अजराना को उम्मीदवार घोषित किया है. तब से ही पिहोवा विधानसभा में स्थानीय नेताओं के बगावती सुर तेज हो गए हैं. क्योंकि कमलजीत अजराना पिहोवा विधानसभा से संबंध नहीं रखते. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं और स्थानीय लोगों के द्वारा उसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी सिख समाज के नेता को टिकट देना है, तो उनकी विधानसभा में ऐसे बहुत से सिख समाज के नेता हैं. जो अच्छी छवि रखते हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपील करते हुए कहा कि इस टिकट पर विचार करके यहां पर टिकट बदल दिया जाए और स्थानीय नेता को टिकट दी जाए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर खींचतान जारी! दिल्ली में आज अहम बैठक, आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर भी फैसला? - Haryana Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

रेवाड़ी/जींद/चरखी दादरी/कुरुक्षेत्र: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों में खींचतान जारी है. बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जिसके बाद से पार्टी को टिकट कटने वाले नेताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा कई नेताओं ने बीजेपी को अल्टीमेटम दिया है. बाहरी उम्मीदवार का आरोप लगाकर खुद बीजेपी कार्यकर्ता ही प्रदर्शन कर रहे हैं.

किन नेताओं ने दिया इस्तीफा? बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें 29 सीटों पर बगावती सुर दिखने शुरु हो गए हैं. हिसार से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इसके अलावा हिसार से भाजपा के उपाध्यक्ष तरुण जैन ने पार्टी छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. बरवाला से बीजेपी जिला पार्षद बाबा दर्शन ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के सामने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बाबा दर्शन गिरी ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

लक्ष्मण नापा, कर्णदेव कंबोज का इस्तीफा: रतिया विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण लक्ष्मण नापा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है. हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने इंद्री विधानसभा सीट के लिए टिकट ना मिलने के कारण सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया.

कविता जैन ने दिया अल्टीमेटम: दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ बल्ले ने टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य और सोनीपत विधानसभा चुनाव के प्रभारी अमित जैन ने पार्टी से इस्तीफा दिया. इसके अलावा पूर्व मंत्री कविता जैन टिकट नहीं मिलने की वजह से रो पड़ी. वो कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भावुक नजर आई. उकलाना सीट से बीजेपी ने जेजेपी से शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को टिकट दिया. जिससे नाराज होकर शमशेर गिल ने पार्टी से इस्तीफा दिया.

बीजेपी में बगावत! इसके अलावा हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष सुखविंदर मंडी ने टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज ने भी इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ बीजेपी नेता सीमा गैबीपुर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आदित्य चौटाला ने एचएसएएम बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. टिकट कटने से नाराज पानीपत में बीजेपी महिला विंग की जिलाध्यक्ष आशु शेरा ने इस्तीफा दिया.

हिसार में बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें: तरुण जैन ने हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. है. बीजेपी नेता नवीन गोयल ने गुरुग्राम में बीजेपी से इस्तीफा दिया. डॉक्टर सतीश खोला ने रेवाड़ी से टिकट की मांग की थी. टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व काउंसलर संजीव वैलेचा की पत्नी इंदु वैलेचा ने अपने पति के साथ इस्तीफा दिया. पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी से इस्तीफा दिया. इसके अलावा रणजीत चौटाला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.

पंडित जीएल शर्मा ने भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा. संभावना है कि वो 8 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत सनी यादव बीजेपी में शामिल हुए थे. वो रेवाड़ी से टिकट की मांग कर रहे थे. अब उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया. प्रशांत सनी यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

रेवाड़ी में बाहरी उम्मीदवार उतारने का आरोप: रेवाड़ी से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता सतीश खोला, प्रशांत सन्नी और सतीश यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इस समय रेवाड़ी से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र चिरंजीव राव विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने बीजेपी के मजबूत प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कट्टर समर्थक सुनील यादव मूसेपुर को कड़े मुकाबले में मात्र 1300 वोटों के अंतर से हराया था. चिरंजीव की जीत का श्रेय बीजेपी से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास को दिया गया था. इस बार सुनील मूसेपुर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे.

रणधीर सिंह कापड़ीवास, सतीश खोला, सतीश यादव, अरविंद यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय पाटौदा, जिला परिषद की उप चेयरमैन नीलम के पति अनिल रायपुर, प्रशांत सन्नी भी दौड़ में शामिल थे. सुनील मूसेपुर, अजय पाटौदा और अनिल रायपुर को राव इंद्रजीत सिंह समर्थक माना जाता है. इन्हें उम्मीद थी कि वो उनके सिर पर हाथ रखेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

उम्मीदवार बदलने की मांग: बीजेपी ने कोसली के वर्तमान भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को रेवाड़ी से टिकट दी है. जिसके बाद बागी होने वालों में पहला नाम सतीश खोला का है. वो भाजपा के जिला अध्यक्ष और परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर रहे चुके हैं. उन्हें राव विरोधी खेमे का माना जाता है. वो कोसली से भी चुनाव लड़ चुके हैं. सतीश खोला ने कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है. उन्होंने जितना काम पार्टी के लिए किया, प्रदेश में किसी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि वो 100 फीसदी निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो बीजेपी छोड़ने के बाद किसी अन्य पार्टी में नहीं जाएंगे.

दूसरा नाम जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सतीश यादव का है. वो कभी राव इंद्रजीत सिंह के खासमखास हुआ करते थे. आजकल उनकी गिनती भी राव विरोधियों में होती है. वो रेवाड़ी से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. सतीश यादव ने कहा कि वो निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. तीसरा नाम प्रशांत सन्नी का है. सन्नी ने ऐलान किया है कि वो जनता की टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

जींद में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: जींद जिले के सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने जेजेपी से पार्टी में शामिल हुए रामकुमार गौतम को टिकट दिया है. जिसके बाद बेजेपी कार्यकर्ताओं ने रामकुमार गौतम पार बाहरी उम्मीदवार का आरोप लगाया. इससे नाराज पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि पार्टी ने नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज तक यहां से कोई बाहरी उम्मीदवार जीत नहीं पाया है और आगे भी ऐसा ही होने वाला. उन्होंने पुरानी अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. बैठक के बाद आगला फैसला करेंगे.

जींद में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता जसबीर देशवाल ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की टिकट कटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सफीदों हलके ने बाहरी उम्मीदवार को कभी नहीं स्वीकारा है. उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को पुरानी अनाज मंडी सफीदों में विजय संकल्प रैली का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति 2014 विधानसभा चुनाव जैसी हो गई है. जनता भाजपा के बाहरी उम्मीदवार आने से नाराज है.

व्यक्ति विशेष को टिकट देने का आरोप: कोसली में भाजपा कार्यकर्ताओ ने बैठक कर बीजेपी उम्मीदवार अनिल डहीना के खिलाफ विरोध जताया. कार्यकर्ताओ ने उनका बिना नाम लिए कहा कि व्यक्ति विशेष के समर्थक को टिकट दिया गया है. पूर्व किसान मोर्चा के महामंत्री रामपाल ने कहा कि कोसली में शीर्ष नेतृत्व ने जिस कैंडिडेट को उतारा है. उसके प्रति भारी रोष है. अगर नेतृत्व द्वारा कैंडिडेट को चेंज नहीं किया गया, तो सभी सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे.

30 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा: चरखी दादरी जिले की बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व विधायक सुखविंद्र सिंह मांढी की टिकट काटकर उमेद सिंह पातुवास को दी है. जिससे खफा होकर उन्होंने रात को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. उनके साथ किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, भाजपा बाढ़ड़ा मंडल अध्यक्ष ने भी रात को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वीरवार को सुखविंद्र सिंह मांढी के समर्थकों ने बाढ़ड़ा में दादरी रोड पर बैठक आयोजित कर बीजेपी पर अनदेखी का आरोप लगाया. चरखी दादरी से भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे भल्लेराम व बाढ़ड़ा से मंडल अध्यक्ष रहे मंगल गोपी ने भी अपने पदों से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी.

कुरुक्षेत्र में भी टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में रोष: कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बीजेपी वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इस सीट से कमलजीत अजराना को उम्मीदवार घोषित किया है. तब से ही पिहोवा विधानसभा में स्थानीय नेताओं के बगावती सुर तेज हो गए हैं. क्योंकि कमलजीत अजराना पिहोवा विधानसभा से संबंध नहीं रखते. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं और स्थानीय लोगों के द्वारा उसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी सिख समाज के नेता को टिकट देना है, तो उनकी विधानसभा में ऐसे बहुत से सिख समाज के नेता हैं. जो अच्छी छवि रखते हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपील करते हुए कहा कि इस टिकट पर विचार करके यहां पर टिकट बदल दिया जाए और स्थानीय नेता को टिकट दी जाए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर खींचतान जारी! दिल्ली में आज अहम बैठक, आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर भी फैसला? - Haryana Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana BJP Candidate List

Last Updated : Sep 6, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.