मुंगेली: बिलासपुर से रायपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर लंबे वक्त से लुटेरे सक्रिय थे. लूट की लगातार हो रही वारदातों के बाद मुंगेली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश नकली बंदूक की मदद से वाहन चालकों को डराते थे और पैसे लूटकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने जब इन बदमाशों को पकड़ा तो उनके पास से नकली पिस्टम बरामद हुआ. पुलिस ने सभी लुटेरों को हाईवे के बरमदेव ढाबे के बास से पकड़ा.
नकली पिस्टल से लूट की वारदात को देते थे अंजाम: गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हुआ कि लुटेरे प्लास्टिक की पिस्टल से ट्रक ड्राइवरों को डराते थे और लूटकर फरार हो जाते थे. बीते दिनों एक ट्रक ड्राइवर से इन बदमाशों ने तीन हजार की रकम लूट ली थी. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु की और लुटेरों के धर दबोचा.
''आरोपी आलोक देवांगन और रोशन निर्मलकर के खिलाफ थाना रतनपुर में 5-6 मामले पूर्व से दर्ज हैं. ये दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया. बाद में सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. बदमाशों के दो फरार साथियों की भी तलाश की जा रही है.'' - पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
कैसे मिला पुलिस को सुराग: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी रतनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने रतपुर में कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपने बाकी साथियों के बारे में खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को धर दबोचा. पकड़े गए लोगों के पास लूटे गए पैसे और नकली पिस्टल सहित चाकू बरामद किए.