बाड़मेर. लोकसभा क्षेत्र की चौहटन विधानसभा में आने वाले के दुधवा खुर्द मतदान केन्द्र क्रमांक 50 पर पुनर्मतदान के दौरान 85.70 प्रतिशत मतदान हुआ. ज़िला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि एक निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पुनर्मतदान संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को दुधवा खुर्द के मतदान केन्द्र पर हुए पुनर्मतदान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. मतदान बूथ के पंजीकृत 1294 मतदाताओं में से 1109 मतदाताओं ने वोट किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी रहे बूथ पर उपस्थित : जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मात्रा में जाप्ता लगाया गया था. यहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर लगाए गए थे.
देखे कब किता हुआ मतदान : बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के चौहटन विधानसभा में दुधवा खुर्द मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान के दौरान बुधवार सुबह 09: 00 बजे तक 07.96 प्रतिशत , सुबह 10:00 बजे तक 16.00 प्रतिशत , दोपहर 01:00 बजे तक 39.03 प्रतिशत, दोपहर 03:00 बजे तक 53.00 प्रतिशत, शाम 05: 00 बजे तक 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मतदान की गोपनीयता भंग होने के चलते हुआ पुर्नमतदान : बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को हुए मतदान के दिन इस बूथ पर 1294 मतदाताओ में से 1120 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस बूथ पर 85.20 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से मतदान की गोपनीयता भंग हुई, जिसको देखते हुए निर्वाचन विभाग ने इस बूथ पर पुर्नमतदान के आदेश सोमवार को जारी किए थे.