रायपुर: नीट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जैसे ही जारी हुआ. उसके बाद से लगातार विवाद बढ़ता गया. पूरे देश में छात्र छात्राओं ने नीट परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. अब ये मामला कोर्ट में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 1563 अभ्यर्थियों की दोबारा नीट परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई है. छत्तीसगढ़ के बालोद और दंतेवाड़ा में यह परीक्षा आयोजित की गई है. 23 जून को यह परीक्षा कराई जा रही है.
बालोद और दंतेवाड़ा में री नीट एग्जाम: छत्तीसगढ़ में दोबारा नीट की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई है. एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर साधना पाराशर की तरफ से एनटीए ने ये अधिसूचना जारी कर 23 जून को परीक्षा आयोजित कराने की बात कही. सुप्रीम कोर्ट की निर्देश के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी 1563 छात्र-छात्राओं की दोबारा परीक्षा ले रहा है. छत्तीसगढ़ के कुल 602 विद्यार्थी दोबारा नीट परीक्षा दे रहे हैं.
बालोद में दो प्रश्न पत्र को लेकर मचा था बवाल: बालोद के परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शुरू होने पर परीक्षार्थियों को दो-दो प्रश्न पत्र दे दिए गए. पहले एक प्रश्न पत्र को हल कराया गया. उसके बाद कहा गया कि पहला प्रश्न पत्र गलत दे दिया गया था. उसके बाद दूसरा प्रश्न पत्र 45 मिनट बाद बच्चों को दिया गया. इस दौरान टीचर ने एक्स्ट्रा टाइम देने की बात कही थी. हालांकि बच्चों को समय नहीं दिया गया. जिसको लेकर बालोद में खूब हंगामा मचा था. उसके बाद यह शिकायत दिल्ली भी पहुंची थी. दंतेवाड़ा के परीक्षा केंद्र में गलत एग्जाम पेपर बांटने का स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया था. यहां हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर दिया गया. इस वजह से यहां दोबारा एग्जाम हो रहा है.
जानिए री नीट परीक्षा की टाइमिंग: दोपहर दो बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक यह परीक्षा होगी. इस बार परीक्षा को लेकर जारी शेड्यूल में सेंटर को लेकर खास ध्यान रखा गया है. परीक्षा कराने वाली एजेंसी चौकसी बरत रही है.