ETV Bharat / state

आरसीए एडहॉक कमेटी की बैठक, 17 नये जिला संघो की मान्यता रद्द,नए स्टेडियम के निर्माण की होगी जांच - Rajasthan Cricket Association

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 7:04 AM IST

जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन हेतु गठित आरसीए एडहॉक कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कमेटी ने कार्रवाई करते हुए 17 नये जिले संघो को दी गयी मान्यता की तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

आरसीए एडहॉक कमेटी की बैठक
आरसीए एडहॉक कमेटी की बैठक

जयपुर. राज्य सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन हेतु गठित आरसीए एडहॉक कमेटी की मीटिंग जयपुर में आयोजित हुई. इस मौके पर कुछ बड़े निर्णय एडहॉक कमेटी ने लिए. राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी संयोजक विधायक जयदीप बिहाणी ने आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्यों पवन गोयल , रतन सिंह, धर्मवीर सिंह शेखावत व हरीश सिंह के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसमें विशेष रूप से आरसीए के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 की तैयारियों के सम्बन्ध में एडहॉक कमेटी द्वारा गठित की गयी क्रिकेट ऑपरेशन्स कमेटी द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की.

आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया की पिछले दिनों आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्यों ने जयपुर के चोंप में बन रहे आरसीए के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया. स्टेडियम के निर्माण कार्यों के निरक्षण के दौरान एडहॉक कमेटी को स्टेडियम के निर्माण की गुणवत्ता में गंभीर अनियमितता व लापरवाही नजर आई. ऐसे में आरसीए एडहॉक कमेटी ने राज्य सरकार को स्टेडियम के निर्माण की गुणवत्ता व अनियमितताओं की जांच हेतु पत्र भेजा है. इसके साथ ही आरसीए एडहॉक कमेटी बिना किसी अधिकार व बिना मान्यता वाले क्रिकेट संघ पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 17 नये जिले संघो को दी गयी मान्यता की तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

पढ़ें: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी MI, जानें क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - IPL 2024

जून में काल्विन शील्ड प्रतियोगिता : एडहॉक कमेटी ने बताया कि राज्य में स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश आगामी 17 मई से प्रारम्भ होने के कारण सभी जिला क्रिकेट संघ केंद्रों पर प्रस्तावित विभिन्न आयु वर्ग के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 1 मई 2024 के स्थान पर 17 मई 2024 से आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता व राज्य स्तरीय सीनियर काल्विन शील्ड प्रतियोगिता भी जून माह मे आयोजित की जाएगी.

जयपुर. राज्य सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन हेतु गठित आरसीए एडहॉक कमेटी की मीटिंग जयपुर में आयोजित हुई. इस मौके पर कुछ बड़े निर्णय एडहॉक कमेटी ने लिए. राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी संयोजक विधायक जयदीप बिहाणी ने आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्यों पवन गोयल , रतन सिंह, धर्मवीर सिंह शेखावत व हरीश सिंह के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसमें विशेष रूप से आरसीए के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम व आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 -25 की तैयारियों के सम्बन्ध में एडहॉक कमेटी द्वारा गठित की गयी क्रिकेट ऑपरेशन्स कमेटी द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की.

आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया की पिछले दिनों आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्यों ने जयपुर के चोंप में बन रहे आरसीए के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया. स्टेडियम के निर्माण कार्यों के निरक्षण के दौरान एडहॉक कमेटी को स्टेडियम के निर्माण की गुणवत्ता में गंभीर अनियमितता व लापरवाही नजर आई. ऐसे में आरसीए एडहॉक कमेटी ने राज्य सरकार को स्टेडियम के निर्माण की गुणवत्ता व अनियमितताओं की जांच हेतु पत्र भेजा है. इसके साथ ही आरसीए एडहॉक कमेटी बिना किसी अधिकार व बिना मान्यता वाले क्रिकेट संघ पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 17 नये जिले संघो को दी गयी मान्यता की तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

पढ़ें: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी MI, जानें क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - IPL 2024

जून में काल्विन शील्ड प्रतियोगिता : एडहॉक कमेटी ने बताया कि राज्य में स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश आगामी 17 मई से प्रारम्भ होने के कारण सभी जिला क्रिकेट संघ केंद्रों पर प्रस्तावित विभिन्न आयु वर्ग के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 1 मई 2024 के स्थान पर 17 मई 2024 से आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता व राज्य स्तरीय सीनियर काल्विन शील्ड प्रतियोगिता भी जून माह मे आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.