अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में रूपनगर के नजदीक पनेर में दो डमी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य की शिकायत पर दोनों डमी परीक्षार्थियों को रूपनगढ़ थाना पुलिस ने निरुद्ध किया है.
रूपनगढ़ थाना प्रभारी भंवर लाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पदम मेमोरियल स्कूल में दो डमी कैंडिडेट पकड़े गए हैं. इनमें दोनों मामले में मूल परीक्षार्थी के स्थान पर डमी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. इनमें मूल विद्यार्थी दूदू जिले का निवासी है और उसके स्थान पर किशनगढ़ का रहने वाला डमी परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़ा गया है. वहीं दूसरे मामले में मूल परीक्षार्थी की जगह दूदू जिले के निवासी डमी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था.
प्रधानाचार्य की ओर से दोनों मामलों में रूपनगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. दोनों डमी परीक्षार्थियों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का प्रयोग अधिनियम 1992 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है. मूल परीक्षार्थियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है. दोनों डमी परीक्षार्थी से पूछताछ जारी है. दोनों आरोपी भी कॉलेज के विद्यार्थी हैं. बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पनेर में दो डमी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. दोनों के खिलाफ रूपनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रकरण की जांच में दोनों मूल परीक्षार्थी दोषी पाए जाते हैं, तो दो वर्ष के लिए डीबार कर दिया जाएगा.