जयपुर. आम लोगों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च को वो अपनी शाखाएं सरकारी कामकाज के लिए खोलें. दरअसल, 31 मार्च को रविवार है, इसके बावजूद बैंक खुले रहेंगे. इसके पीछे की वजह भी आरबीआई ने बताई है.
आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकारी प्राप्तियों और पेमेंट से रिलेटेड सभी बैंकों से अनुरोध किया जाता है कि वो अपनी शाखाएं 31 मार्च 2024 को भी खोले रखें. क्योंकि, ये वित्त वर्ष का अंतिम दिन है. वित्त वर्ष 2023-24 में बैंकों में आने वाली प्राप्तियों और भुगतान संबंधी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके, इसके लिए बैंकों को खुला रखना होगा. ऐसे में अब सभी एजेंसी बैंक जनता के लिए मार्च के अंतिम रविवार को भी खुले रहेंगे. साथ ही, NEFT और RTGS के ट्रांजेक्शन भी 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने विशिष्ट अक्षरांकीय संख्या सहित चुनावी बॉण्ड विवरण सार्वजनिक किया - electoral bonds Election Commission
तीन दिन बैंक बंद : हालांकि, 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे लेकिन इस सप्ताह में तीन दिन बैंक बंद भी रहेंगे. कई राज्यों में तो तीन दिन से ज्यादा भी बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, 25 मार्च को होली है. ऐसे में राज्य के सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे. साथ ही 24 मार्च को रविवार है. 23 मार्च को चौथा शनिवार है. ऐसे में कल 23 मार्च से ही बैंक बंद होने का सिलसिला शुरु हो जाएगा.