ETV Bharat / state

रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने के लिए राजपूतों का प्रदर्शन, धमकी देने वालों का एनकाउंटर करने की मांग - Ravindra Singh Bhati Security - RAVINDRA SINGH BHATI SECURITY

Ravindra Singh Bhati Death Threat, बाड़मेर-जैसलमे लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जोधपुर में राजपूत समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और भाटी के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की. मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष ने धमकी देने वालों का एनकाउंटर करने की मांग की.

Marwar Rajput Sabha Protest
Marwar Rajput Sabha Protest
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 3:50 PM IST

मारवाड़ राजपूत सभा ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से मंगलवार को बाड़मेर के शिव विधायक एवं लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें सुरक्षा प्रदान करने को लेकर प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया. जिसमें भाटी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है. मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि समाज के उभरते हुए नेता रविंद्र सिंह भाटी की जान की सुरक्षा जरूरी है.

इससे पहले भी समाज के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा मांगने पर भी नहीं मिली थी, जिसके चलते उनकी हत्या हो गई. समाज अपना और कोई बेटा नहीं खोना चाहता है. खांगटा ने बताया कि इन दिनों एक अकेले रविंद्र सिंह भाटी को चारों तरफ से घेर कर उनके साथ जो अत्याचार किया जा रहा है, उसको लेकर मानवाधिकार आयोग के नाम भी ज्ञापन दिया गया है. खांगटा ने बताया कि जो लोग रविंद्र सिंह भाटी को धमकियां दे रहे हैं, उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सरकार को तुरंत करनी चाहिए, जिससे प्रदेश में भाइचारा बना रहे. जो लोग जेल में बैठ कर ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए या ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.

पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी को Z+ सुरक्षा देने की मांग को लेकर सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन - Ravindra Singh Bhati Death Threat

गोगामेड़ी की हत्या पर भी हुआ था प्रदर्शन : श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पिछले साल दिसंबर माह में जयपुर में उनके घर में बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर भी जोधपुर में राजपूत समाज ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया था. समाज के लोगों ने उस समय भी आरोप लगाया था कि सरकार से मांगने के बावजूद गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं दी गई, जिसके कारण उनकी हत्या हुई.

मारवाड़ राजपूत सभा ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से मंगलवार को बाड़मेर के शिव विधायक एवं लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें सुरक्षा प्रदान करने को लेकर प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया. जिसमें भाटी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है. मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि समाज के उभरते हुए नेता रविंद्र सिंह भाटी की जान की सुरक्षा जरूरी है.

इससे पहले भी समाज के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा मांगने पर भी नहीं मिली थी, जिसके चलते उनकी हत्या हो गई. समाज अपना और कोई बेटा नहीं खोना चाहता है. खांगटा ने बताया कि इन दिनों एक अकेले रविंद्र सिंह भाटी को चारों तरफ से घेर कर उनके साथ जो अत्याचार किया जा रहा है, उसको लेकर मानवाधिकार आयोग के नाम भी ज्ञापन दिया गया है. खांगटा ने बताया कि जो लोग रविंद्र सिंह भाटी को धमकियां दे रहे हैं, उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सरकार को तुरंत करनी चाहिए, जिससे प्रदेश में भाइचारा बना रहे. जो लोग जेल में बैठ कर ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए या ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.

पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी को Z+ सुरक्षा देने की मांग को लेकर सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन - Ravindra Singh Bhati Death Threat

गोगामेड़ी की हत्या पर भी हुआ था प्रदर्शन : श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पिछले साल दिसंबर माह में जयपुर में उनके घर में बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर भी जोधपुर में राजपूत समाज ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया था. समाज के लोगों ने उस समय भी आरोप लगाया था कि सरकार से मांगने के बावजूद गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं दी गई, जिसके कारण उनकी हत्या हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.