ETV Bharat / state

VIDEO: रवि किशन के प्रचार का अनोखा अंदाज, कभी गाना गाते तो कभी हाथ आजमाने का दांव लगाते दिख रहे - lok sabha election 2024

गोरखपुर लोकसभी सीट से एक फिर चुनावी मैदान में उतरे दिग्गज अभिनेता रवि किशन तूफानी प्रचार कर रहे हैं. साथ ही प्रचार के अनोखे तरीके को लेकर क्षेत्र में उनकी चर्चा जोरों पर है.

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 3:38 PM IST

रवि किशन के प्रचार का अनोखा अंदाज (video source, ETV BHARAT)

गोरखपुर: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड स्टार रवि किशन शुक्ला अलग अलग अंदाज में चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. अब तक रवि किशन करीब 500 रैली कर चुके हैं. प्रचार के दौरान कभी नुक्कड़ सभा तो कभी रैली के जरिए तो कभी गीत गाकर लोगों से वोट मांगते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में तो वो हाथ आजमाने का दांव भी लड़ाते दिख रहे हैं.

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टर युवाओं के बीच खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए हर एक दांव आजमा रहे हैं. शहर के नौका विहार केंद्र पर युवाओं से हाथ आजमाया और उन्हें पटकनी देकर खूब मेहनत करने का ज्ञान भी दिया. उन्होंने कहा कि जनता इस बार भी विकास पर मुहर लगा रही है. बनेगी पीएम मोदी की सरकार.

रवि किशन लोगों से मिलकर और सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा कर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं. सांसद रवि किशन खोराबार मंडल के फुर्सतपुर, जंगल चवरी और रायगंज बाजार में नुक्कड़ सभा की. इसके साथ ही मालवीय नगर मंडल के अक्षैबर दास की कुटी, गायत्री नगर, झरना टोला, विस्मिल नगर मंडल के शाहपुर पानी टंकी, दीनदयाल नगर मंडल के नेशनल मेडिकल हाल गोलघर और मालवीय नगर मंडल के हनुमान मंदिर भैरोपुर में नुक्कड़ सभा भी करेंगे.

सांसद रवि किशन ने कहा कि यह समय पीएम मोदी और योगी के विकास कार्यों पर मुहर लगाने का है. एक बार फिर मोदी सरकार लाने का है. इस बार चार सौ से अधिक सीटें जीतेंगे. सांसद ने कहा कि, पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास किया. सबका साथ और सबका विकास हो रहा है. अभी और विकास कार्य होंगे. आजादी के बाद इतना काम कभी नहीं हुआ.

रवि किशन शुक्ला ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा गुरु गोरखनाथ का लगातार दूसरी बार आशीर्वाद लेने और जनता की सेवा करने का अवसर मिला है. आप सभी का बड़ा मतदान गोरखपुर की बड़ी पहचान बनाएगा.

रवि किशन के प्रचार का अनोखा अंदाज (video source, ETV BHARAT)

गोरखपुर: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड स्टार रवि किशन शुक्ला अलग अलग अंदाज में चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. अब तक रवि किशन करीब 500 रैली कर चुके हैं. प्रचार के दौरान कभी नुक्कड़ सभा तो कभी रैली के जरिए तो कभी गीत गाकर लोगों से वोट मांगते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में तो वो हाथ आजमाने का दांव भी लड़ाते दिख रहे हैं.

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टर युवाओं के बीच खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए हर एक दांव आजमा रहे हैं. शहर के नौका विहार केंद्र पर युवाओं से हाथ आजमाया और उन्हें पटकनी देकर खूब मेहनत करने का ज्ञान भी दिया. उन्होंने कहा कि जनता इस बार भी विकास पर मुहर लगा रही है. बनेगी पीएम मोदी की सरकार.

रवि किशन लोगों से मिलकर और सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा कर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं. सांसद रवि किशन खोराबार मंडल के फुर्सतपुर, जंगल चवरी और रायगंज बाजार में नुक्कड़ सभा की. इसके साथ ही मालवीय नगर मंडल के अक्षैबर दास की कुटी, गायत्री नगर, झरना टोला, विस्मिल नगर मंडल के शाहपुर पानी टंकी, दीनदयाल नगर मंडल के नेशनल मेडिकल हाल गोलघर और मालवीय नगर मंडल के हनुमान मंदिर भैरोपुर में नुक्कड़ सभा भी करेंगे.

सांसद रवि किशन ने कहा कि यह समय पीएम मोदी और योगी के विकास कार्यों पर मुहर लगाने का है. एक बार फिर मोदी सरकार लाने का है. इस बार चार सौ से अधिक सीटें जीतेंगे. सांसद ने कहा कि, पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास किया. सबका साथ और सबका विकास हो रहा है. अभी और विकास कार्य होंगे. आजादी के बाद इतना काम कभी नहीं हुआ.

रवि किशन शुक्ला ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा गुरु गोरखनाथ का लगातार दूसरी बार आशीर्वाद लेने और जनता की सेवा करने का अवसर मिला है. आप सभी का बड़ा मतदान गोरखपुर की बड़ी पहचान बनाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.