नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आए दिन अवैध रूप से नशे की पार्टियां आयोजित होती रहती है. किसी तरह का विवाद या हादसा होने की स्थिति ऐसी पार्टियों का खुलासा तब होता है. ऐसा ही कुछ नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में देखने को मिला. यहां की एक बिल्डिंग में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें नोएडा के एक नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. पार्टी में विवाद होने पर मामले की जानकारी पुलिस को हुई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 35 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किलें, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर, FSL रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नोएडा सेक्टर-94 में स्थित सुपरनोवा सोसायटी के फ्लैट में रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. नोएडा की एक नामचीन यूनिवर्सिटियों के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल थे. आरोप है कि नशे की हालत में छात्र-छात्राओं ने सोसायटीवासियों के साथ की अभद्रता की. सोसायटीवासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 126 पुलिस बल मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने लेकर पहुंची. पार्टी से पुलिस को शराब और बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि कुछ आपत्तिजनक अन्य सामान भी मिले हैं. पार्टी का आयोजन किसने किया था इसकी जांच की जा रही है.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि इस प्रकरण की सूचना पर पुलिस अधिकारी और पुलिस बल के मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान फ्लैट में पार्टी का आयोजन करने वाले कुल 5 आरोपियों सहित 35 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 4 मुख्य आरोपियों के साथ-साथ 35 लोगों को थाना सेक्टर 126 पुलिस ने हिरासत में लिया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडाः प्रॉपर्टी देखने आए युवक की सुपरनोवा बिल्डिंग की 43वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में गिरकर मौत