रामानुजगंज : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देशभर में दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है. रामानुजगंज में भी रावण दहन की तैयारियां अब पूरी हो चुकी है. हाईस्कूल ग्राउंड और राम मंदिर घाट कन्हर नदी के तट पर रावण दहन किया जाएगा.
कन्हर नदी के तट पर होगा रावण दहन : रामानुजगंज शहर में दो स्थानों पर रावण का पुतला बनाने का काम पूरा हो चुका है. दशहरा की संध्या पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. सागर मोती फाउंडेशन ने हाईस्कूल ग्राउंड और नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति पीपल चौक ने कन्हर नदी तट के राम मंदिर घाट पर रावण के पुतले का दहन की तैयारी की है.
कारीगरों ने बनाया रावण (ETV Bharat Chhattisgarh)
रावण दहन की तैयारियां पूरी : रामानुजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में करीब 52 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है. जबकि कन्हर नदी के तट पर लगभग 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है. नौ दिनों तक देवियों की उपासना के बाद दसवें दिन दशहरा का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.बंगाली कारीगर बनाते हैं पुतला : रामानुजगंज में रावण दहन करने के लिए रावण के पुतले को बंगाली कारीगरों ने तैयार किया है. पुतला बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि पुतले को तैयार करने में करीब दस दिनों का समय लगता है.इसके बाद भी रावण का पुतला बनाने में कई सामान लगाए जाते हैं.लोगों को उम्मीद है इस बार विशाल रावण दहन देखने को मिलेगा.
रामानुजगंज : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देशभर में दशहरा का त्यौहार मनाया जा रहा है. रामानुजगंज में भी रावण दहन की तैयारियां अब पूरी हो चुकी है. हाईस्कूल ग्राउंड और राम मंदिर घाट कन्हर नदी के तट पर रावण दहन किया जाएगा.
कन्हर नदी के तट पर होगा रावण दहन : रामानुजगंज शहर में दो स्थानों पर रावण का पुतला बनाने का काम पूरा हो चुका है. दशहरा की संध्या पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. सागर मोती फाउंडेशन ने हाईस्कूल ग्राउंड और नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति पीपल चौक ने कन्हर नदी तट के राम मंदिर घाट पर रावण के पुतले का दहन की तैयारी की है.
कारीगरों ने बनाया रावण (ETV Bharat Chhattisgarh)
रावण दहन की तैयारियां पूरी : रामानुजगंज के हाईस्कूल ग्राउंड में करीब 52 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है. जबकि कन्हर नदी के तट पर लगभग 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है. नौ दिनों तक देवियों की उपासना के बाद दसवें दिन दशहरा का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.बंगाली कारीगर बनाते हैं पुतला : रामानुजगंज में रावण दहन करने के लिए रावण के पुतले को बंगाली कारीगरों ने तैयार किया है. पुतला बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि पुतले को तैयार करने में करीब दस दिनों का समय लगता है.इसके बाद भी रावण का पुतला बनाने में कई सामान लगाए जाते हैं.लोगों को उम्मीद है इस बार विशाल रावण दहन देखने को मिलेगा.