रतलाम। रतलाम जिले के आलोट में चिट्ठी पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. आरोपी डॉक्टर पति ने डाक से तीन बार चिट्ठी भिजवा कर मायके में रह रही अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया. इस अनोखे तलाक के मामले में पीड़िता ने आलोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मुस्लिम मैरिज प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के अंतर्गत आरोपी पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
दहेज नहीं दिया तो दे दिया तलाक
पीड़िता आलोट क्षेत्र की रहने वाली है और उसका पति ईशान उज्जैन का रहने वाला है. दोनों का निकाह नवंबर 2020 में हुआ था. इसके बाद से ही आरोपी पति ईशान और उसके घर वाले पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. परेशान होकर महिला अपने मायके चली गई थी. मांग पूरी नहीं होने पर डॉक्टर पति ईशान ने पीड़िता को डाक से तीन बार चिट्ठी भेज कर तीन तलाक कह दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत आलोट पुलिस थाने में की है.
पुलिस ने किया केस दर्ज
दरअसल पीड़ित महिला ने इससे पूर्व भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत ससुराल वालों के विरुद्ध कार्रवाई थी. इसके बाद से ही ईशान ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया था. आरोपी ने पोस्ट ऑफिस के जरिए पहला तलाक 28 फरवरी 2024, दूसरा तलाक 2 अप्रैल 2024 और तीसरा 8 मई को 2024 को दे दिया. तीन तलाक के पत्र मिलने के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत आलोट पुलिस थाने में की है. आलोट एसआई मनोज पाटीदार ने बताया कि, ''पीड़िता की शिकायत पर आलोट थाना पुलिस ने आरोपी डॉ. ईशान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.''