रतलाम: मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश उत्सव के जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है. जुलूस में शामिल कुछ बच्चों को चोट आने के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ स्टेशन रोड थाने पहुंच गई और थाने का घेराव कर दिया. आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम भी किया. स्टेशन रोड थाना पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मोचीपुरा क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी है.
गणेश उत्सव जुलूस पर पथराव ,थाना घेरा
यह घटना रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब मोचीपुरा क्षेत्र से गणेशजी की मूर्ति लेकर जुलूस निकल रहा था. इसी दौरान अचानक हुए पथराव में कुछ लोगों को चोटें आई. जुलूस उंकाला रोड पहुंचा और गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के बाद कुछ लोग घटना की शिकायत करने स्टेशन रोड थाने पहुंचे. थोड़ी देर में थाने पर आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और सड़क पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद मोचीपुरा क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने पथराव की घटना भी हुई है जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है.
दो पक्षों के बीच आमने-सामने पथराव
घटना के बाद मोतीपुरा और हाथी खाना क्षेत्र में आक्रोशित भीड़ पहुंच गई थी जिसके बाद दो पक्षों के बीच आमने-सामने पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई है. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अश्रु गैस के गोले दाग कर बल प्रयोग किया है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अन्य थानों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है.
छतरपुर पत्थरबाजी कांड का मुख्य आरोपी भोपाल ट्रांसफर, इन वजहों से प्रशासन ने लिया ये एक्शन जिगरी यार क्यों बना दुश्मन, दोस्ती में दरार आई तो आधी रात को बीजेपी पार्षद के बेटे ने किया पथराव |
मोचीपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस फोर्स की तैनाती
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि "किसी ने पत्थर फेंका है और एक व्यक्ति को लग गया. बाद में मोचीपुरा में भी पत्थर फेंके गए. पुलिस अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती मोचीपुरा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में की गई है. एडिशनल एसपी और सीएसपी चारों थानों के फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अन्य थानों से भी पुलिस फोर्स बुला लिया गया है." कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले के लोगों से शांति बनाए रखने और सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.