रतलाम। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके कई लोगों की जान जा रही है तो कई लोग घायल हो रहे हैं. ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है. जहां अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. हादसा भाटी बडोदिया गांव के पास हुआ. ट्रैक्टर ट्रॉली मजदूरों को भरकर बावड़ी खेड़ा गांव जा रही थी. गांव से निकलते ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. मजदूरों कि चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और 14 घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
ओवरलोडेड वाहनों में सवार होकर मजदूरी करने आते हैं लोग
घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के भाटी बडोदिया गांव की है. मजदूरों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिनमें 14 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि आदिवासी अंचल से मजदूर ओवरलोडेड वाहनों में सवार होकर मजदूरी करने शहरी क्षेत्र और अन्य गांव में आते हैं. महज 300-400 रुपए की मजदूरी के लिए यह मजदूर हर दिन जान का जोखिम उठाने से गुरेज नहीं करते. जिम्मेदार आरटीओ विभाग और पुलिस थाने भी ओवरलोडेड वाहनों पर कार्यवाही करने में लापरवाही बरतते हैं. यही वजह है की इस तरह के बड़े हादसों में गरीब मजदूर अपनी जान गवा देते हैं.
Also Read: |
डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, दो युवक घायल
डबरा में ग्वालियर झांसी हाईवे पर टेकनपुर बाईपास पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है. घटना गुरुवार शाम 4.30 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.