रतलाम: पुलिस ने आम लोगों के गुम हो चुके मोबाइल को ढूंढ निकालने में बड़ी सफलता पाई है. नामिल थाना पुलिस ने 16 लोगों को गुम हुए मोबाइल को ढूंढ कर उनके मालिकों को वापस लौटाएं हैं. जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए है. साइबर सेल ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से इन सभी गुम फोन को रिकवर किया है.
मोबाइल वापस मिलने पर जताया आभार
पुलिस ने गुम हुए फोन में से कई बड़े कंपनियों के कुल 16 एंड्राइड मोबाइल जब्त किए हैं. ये रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद किए गए हैं. जिसके बाद संबंधित मोबाइल धारकों को वापस लौटाया गया है. वहीं, अपना मोबाइल वापस पाने वाले आवेदक, रतलाम पुलिस के इस उपहार से बेहद खुश हुए और रतलाम पुलिस का आभार व्यक्त किया.
क्या है सीईआईआर पोर्टल
भारत सरकार का शुरू किया गया सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिफिकेशन रजिस्टर (सीईआईआर) एक ऑनलाइन पोर्टल है. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट आदि डिवाइसों की चोरी को रोकने और उन्हें ट्रैक करने में मदद मिलती है.
सीईआईआर पोर्टल की विशेषताएं
1. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस की चोरी होने पर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और पुलिस के साथ सहयोग कर सकते हैं.
2. चोरी हुए डिवाइस को ब्लॉक किया जा सकता है. इसके बाद चोर उसका उपयोग नहीं कर पाएगा.
3. सीईआईआर पोर्टल पर डिवाइस की आईएमईआई नंबर के माध्यम से उसकी पहचान आसानी से की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: लूट और चोरी गए पौने दो करोड़ के 703 स्मार्टफोन बरामद, पांच सूडानी समेत 17 गिरफ्तार मोबाइल चोरी या गुम होने पर नहीं होगी टेंशन! डेटा नहीं लगेगा किसी के हाथ, बस करना होगा यह काम |
पोर्टल पर करना होगा रजिस्टर
सीईआईआर पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ceir.gov.in पर लॉगिन कर आम लोग अपना अकाउंट बना सकते है. इसके बाद अपने डिवाइस की जानकारी उस अकाउंट में दर्ज कर सकते हैं. डिवाइस की चोरी होने पर रिपोर्ट दर्ज करवा कर पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकते है.