रतलाम: जिले में सांड के हमले में घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई. नगर निगम पर गुस्साए परिजन ने चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन कर करे परिजन और स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान महिलाओं ने निगम आयुक्त और अधिकारियों को चूड़ियां भी दिखाई. निगम आयुक्त द्वारा 3 दिनों के अन्दर पशु पालकों पर सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद उन्होंने चक्काजाम वापस लिया.
महिलाओं ने निगम आयुक्त को दिखाई चूड़ियां
बीते रविवार को तेजानगर क्षेत्र में एक सांड ने हमला कर एक ही परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया था. इस हमले में राजेश गुगलिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा नगर निगम पर फूट पड़ा. उन्होंने मृतक का शव शहर के संत रविदास चौराहे पर रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया. जाम खाली कराने के लिए मौके पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. महिलाओं ने निगम आयुक्त को चूड़ियां भी दिखाई.
यह भी पढ़ें: उज्जैन की गलियों में घूम रहा ये विशेष जानवर, वन विभाग का अलर्ट, टीम सर्चिंग में जुटी बुरहानपुर में प्रसूता की हो गई मौत, बिना बताए पैसे मांगता रहा अस्पताल प्रबंधन, परिजनों का आरोप |
अवैध तबेलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग के साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि, "नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे तबेलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिन पशुपालकों के पशु सड़क या कॉलोनी में घूमते हुए पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा."