ETV Bharat / state

रतलाम में शादीशुदा महिला की हत्या का राज खुला, आशिक ने ही मर्डर कर नदी में फेंका - Ratlam married woman murder - RATLAM MARRIED WOMAN MURDER

रतलाम में महिला की हत्या का राज खुल गया है. दरअसल, शादीशुदा महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी. उसके शव को नदी में फेंक दिया था. प्रेमी को पता चला था कि महिला के और भी लोगों से संबंध हैं तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी.

Ratlam married woman murder secret revealed
रतलाम में शादीशुदा महिला की हत्या का राज खुला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 6:05 PM IST

हत्या की वारदात की जानकारी देते रतलाम एसपी (ETV BHARAT)

रतलाम। रतलाम में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी संतोष राव और लाश ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले सलमान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रचना उपाध्याय 23 मई के दिन घर से लापता हुई थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी औद्योगिक थाने में दर्ज करवाई थी. इसके बाद 26 मई को पेटलावद थाना पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना रतलाम पुलिस को मिली.

अंतिम लोकेशन के आधार शुरू हुई जांच

शिनाख्त होने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले मे लास्ट सीन थ्योरी के आधार पर जांच की तो पता चला कि वह आखिरी बार संतोष राव नाम के व्यक्ति के साथ स्कूटी पर बैठकर गई थी. इसके बाद मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष राव को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. हत्या का कारण महिला का किसी अन्य व्यक्ति प्रेम प्रसंग हो जाना था. जिससे नाराज होकर संतोष ने रचना उपाध्याय की गला दबाकर हत्या कर दी.

Ratlam married woman murder
आशिक ने ही मर्डर कर नदी में फेंका (ETV BHARAT)

महिला के अन्य लोगों से भी संबंध

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के अनुसार "रचना उपाध्याय खाना बनाने और रसोई का काम करती थी. महिला शादीशुदा थी. इसी दौरान उसका संतोष राव नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था." मोबाइल कॉल के रिकॉर्ड के अनुसार महिला के अन्य लोगों से भी संबंध थे. जब रचना संतोष राव से मिलने गई तो किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने की जानकारी उसे लग गई और उसने गुस्से में आकर रचना का गला दबा दिया. संतोष को लगा कि वह बेहोश हो गई है. उसने पानी डालकर उसे होश लाने का प्रयास किया लेकिन रचना की मौत हो चुकी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, गला दबाकर पत्नी की हत्या, शव के 14 टुकड़े किये, हालत देख पुलिस भी सन्न

रतलाम में होटल के कमरे में पत्नी की हत्या, होटल संचालक ने क्यों मिटाए खून से सनी चादर के सबूत

महिला की स्कूटी को सुनसान जगह पर छिपाया

इसके बाद संतोष ने अपने साथी सलमान की मदद से रचना उपाध्याय की स्कूटी को खाचरोद के पास अनजान जगह पर छुड़वा दिया. रचना की लाश को पहले कार्डबोर्ड के बक्से में पैक करने के बाद खुद के लोडिंग वाहन में रखकर पेटलावद के पास माही नदी में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला की स्कूटी जब्त कर ली है. वहीं आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

हत्या की वारदात की जानकारी देते रतलाम एसपी (ETV BHARAT)

रतलाम। रतलाम में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी संतोष राव और लाश ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले सलमान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रचना उपाध्याय 23 मई के दिन घर से लापता हुई थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी औद्योगिक थाने में दर्ज करवाई थी. इसके बाद 26 मई को पेटलावद थाना पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना रतलाम पुलिस को मिली.

अंतिम लोकेशन के आधार शुरू हुई जांच

शिनाख्त होने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले मे लास्ट सीन थ्योरी के आधार पर जांच की तो पता चला कि वह आखिरी बार संतोष राव नाम के व्यक्ति के साथ स्कूटी पर बैठकर गई थी. इसके बाद मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष राव को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. हत्या का कारण महिला का किसी अन्य व्यक्ति प्रेम प्रसंग हो जाना था. जिससे नाराज होकर संतोष ने रचना उपाध्याय की गला दबाकर हत्या कर दी.

Ratlam married woman murder
आशिक ने ही मर्डर कर नदी में फेंका (ETV BHARAT)

महिला के अन्य लोगों से भी संबंध

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के अनुसार "रचना उपाध्याय खाना बनाने और रसोई का काम करती थी. महिला शादीशुदा थी. इसी दौरान उसका संतोष राव नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था." मोबाइल कॉल के रिकॉर्ड के अनुसार महिला के अन्य लोगों से भी संबंध थे. जब रचना संतोष राव से मिलने गई तो किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने की जानकारी उसे लग गई और उसने गुस्से में आकर रचना का गला दबा दिया. संतोष को लगा कि वह बेहोश हो गई है. उसने पानी डालकर उसे होश लाने का प्रयास किया लेकिन रचना की मौत हो चुकी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

भोपाल में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, गला दबाकर पत्नी की हत्या, शव के 14 टुकड़े किये, हालत देख पुलिस भी सन्न

रतलाम में होटल के कमरे में पत्नी की हत्या, होटल संचालक ने क्यों मिटाए खून से सनी चादर के सबूत

महिला की स्कूटी को सुनसान जगह पर छिपाया

इसके बाद संतोष ने अपने साथी सलमान की मदद से रचना उपाध्याय की स्कूटी को खाचरोद के पास अनजान जगह पर छुड़वा दिया. रचना की लाश को पहले कार्डबोर्ड के बक्से में पैक करने के बाद खुद के लोडिंग वाहन में रखकर पेटलावद के पास माही नदी में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला की स्कूटी जब्त कर ली है. वहीं आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.