ETV Bharat / state

रतलाम में महिला कांस्टेबल की थाने में कराई गोद भराई, डीजे पर नाचे पुलिसकर्मी - RATLAM CONSTABLE BABY SHOWER

कांस्टेबल का परिवार बनकर पुलिस थाने में स्टाफ ने गोद भराई की रस्में कराई. डीजे पर डांस कर पुलिसकर्मियों ने मनाई खुशियां.

RATLAM CONSTABLE BABY SHOWER
कांस्टेबल का थाने में कराई गोद भराई की रस्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 10:45 PM IST

रतलाम: दीनदयाल नगर थाना में मंगलवार के दिन एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां एक महिला कांस्टेबल की गोद भराई का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ ने गोद भराई की सभी रस्में भी अदा की और डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया.

पिता की जगह थाना प्रभारी ने की रस्म पूरी

महिला कांस्टेबल शानू जमरा के पिता नहीं हैं और पति मोहन धारवे भी पुलिस विभाग में ड्यूटी पर हैं. वहीं, शानू के सास-ससुर भी दूर रहते हैं. जिससे वह उदास थी कि उनकी गोद भराई कार्यक्रम नहीं हो सकेगी. साथी पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया और थाने के पूरे स्टाफ ने मिलकर गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया. थाने को गुब्बारे से सजाया गया. शानू जमरा के पैरों में आलता (कुमकुम वाली मेहंदी) लगाया गया और गोद भराई की गई. महिला आरक्षक के पिता की जगह थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने रस्म पूरी कराई और उसे आशीर्वाद दिया.

परिवार बनकर पुलिस थाने में स्टाफ ने कराई गोद भराई की रस्म (ETV Bharat)

डीजे पर डांस कर मनाई गई खुशियां

मेहमान के तौर पर शानू के जेठ सुभाष धारवे को भी आमंत्रित किया गया. उन्होंने ससुराल पक्ष की ओर से रस्म अदा की. थाने में बड़े ही खुशनुमा माहौल में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें डीजे पर डांस कर खुशियां मनाई गई. रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने दीनदयाल नगर थाना पुलिस द्वारा किए गए इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि "सभी पुलिसकर्मी एक परिवार के सदस्य हैं और सुख-दुःख के समय परिवार की तरह सहयोग करते है. इसी के अंतर्गत आरक्षक शानू की गोद भराई का मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया गया."

रतलाम: दीनदयाल नगर थाना में मंगलवार के दिन एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां एक महिला कांस्टेबल की गोद भराई का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ ने गोद भराई की सभी रस्में भी अदा की और डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया.

पिता की जगह थाना प्रभारी ने की रस्म पूरी

महिला कांस्टेबल शानू जमरा के पिता नहीं हैं और पति मोहन धारवे भी पुलिस विभाग में ड्यूटी पर हैं. वहीं, शानू के सास-ससुर भी दूर रहते हैं. जिससे वह उदास थी कि उनकी गोद भराई कार्यक्रम नहीं हो सकेगी. साथी पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया और थाने के पूरे स्टाफ ने मिलकर गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया. थाने को गुब्बारे से सजाया गया. शानू जमरा के पैरों में आलता (कुमकुम वाली मेहंदी) लगाया गया और गोद भराई की गई. महिला आरक्षक के पिता की जगह थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने रस्म पूरी कराई और उसे आशीर्वाद दिया.

परिवार बनकर पुलिस थाने में स्टाफ ने कराई गोद भराई की रस्म (ETV Bharat)

डीजे पर डांस कर मनाई गई खुशियां

मेहमान के तौर पर शानू के जेठ सुभाष धारवे को भी आमंत्रित किया गया. उन्होंने ससुराल पक्ष की ओर से रस्म अदा की. थाने में बड़े ही खुशनुमा माहौल में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें डीजे पर डांस कर खुशियां मनाई गई. रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने दीनदयाल नगर थाना पुलिस द्वारा किए गए इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि "सभी पुलिसकर्मी एक परिवार के सदस्य हैं और सुख-दुःख के समय परिवार की तरह सहयोग करते है. इसी के अंतर्गत आरक्षक शानू की गोद भराई का मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया गया."

Last Updated : Nov 20, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.