रतलाम: दीनदयाल नगर थाना में मंगलवार के दिन एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां एक महिला कांस्टेबल की गोद भराई का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ ने गोद भराई की सभी रस्में भी अदा की और डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया.
पिता की जगह थाना प्रभारी ने की रस्म पूरी
महिला कांस्टेबल शानू जमरा के पिता नहीं हैं और पति मोहन धारवे भी पुलिस विभाग में ड्यूटी पर हैं. वहीं, शानू के सास-ससुर भी दूर रहते हैं. जिससे वह उदास थी कि उनकी गोद भराई कार्यक्रम नहीं हो सकेगी. साथी पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया और थाने के पूरे स्टाफ ने मिलकर गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया. थाने को गुब्बारे से सजाया गया. शानू जमरा के पैरों में आलता (कुमकुम वाली मेहंदी) लगाया गया और गोद भराई की गई. महिला आरक्षक के पिता की जगह थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने रस्म पूरी कराई और उसे आशीर्वाद दिया.
- मध्य प्रदेश में थाने में गोदभराई, फिर शादी, पुलिसवालों ने दिए जमकर गिफ्ट
- बड़ावदा थाना परिसर में जमकर हंगामा, रतलाम में पुलिस के सामने जमकर हुई मारपीट
डीजे पर डांस कर मनाई गई खुशियां
मेहमान के तौर पर शानू के जेठ सुभाष धारवे को भी आमंत्रित किया गया. उन्होंने ससुराल पक्ष की ओर से रस्म अदा की. थाने में बड़े ही खुशनुमा माहौल में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें डीजे पर डांस कर खुशियां मनाई गई. रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने दीनदयाल नगर थाना पुलिस द्वारा किए गए इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि "सभी पुलिसकर्मी एक परिवार के सदस्य हैं और सुख-दुःख के समय परिवार की तरह सहयोग करते है. इसी के अंतर्गत आरक्षक शानू की गोद भराई का मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया गया."