रतलाम : रतलाम जिले के आलोट में सरकारी वेयरहाउस के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. वेयर हाउस मैनेजर आरडी शर्मा ने निजी वेयर हाउस संचालकों पर परेशान होने का आरोप लगाया है. सुसाइड का प्रयास करने के बाद शर्मा को उज्जैन के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. वेयर हाउस मैनेजर के पास एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें दो वेयरहाउस संचालकों के नाम लिखे है. आलोट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कमरे में मिला सुसाइड नोट, 7-8 लाइन लिखी हैं
आलोट सरकारी वेयरहाउस आलोट में पदस्थ मैनेजर आरडी शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे. वह आलोट में किराए के मकान में रहते थे. शनिवार को उन्होंने अपने कमरे में सुसाइड करने का प्रयास किया. तबियत ज्यादा खराब होने पर शर्मा को उज्जैन के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, आलोट थाना पुलिस ने शनिवार को ही वेयर हाउस मैनेजर का कमरा सील कर दिया. रविवार को कमरे का ताला खोलकर पुलिस ने जांच की. इस दौरान पुलिस को 7-8 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है.
- छिंदवाड़ा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता का खून से लथपथ शव बंद कमरे में मिला
- बैतूल में कुएं में तैरते मिले मां-बेटे के शव, ये हादसा है, सुसाइड या कोई साजिश
सुसाइड नोट में आलोट क्षेत्र के दो बीजेपी नेताओं के नाम
सुसाइड नोट में दो निजी वेयरहाउस संचालकों के नाम लिखे हैं. सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है कि इन दो लोगों ने गोदाम में रखा स्टॉक गायब कर दिया. इस कारण वह एक साल से मानसिक रूप से परेशान था. सुसाइड नोट में लिखे गए दोनों नाम आलोट क्षेत्र के भाजपा नेताओं के बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी आलोट के बहुचर्चित खाद लूटकांड मामले के दौरान वेयरहाउस मैनेजर ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद एक बार फिर शासकीय वेयरहाउस के मैनेजर द्वारा आत्महत्या करने का यह दूसरा मामला सामने आया है. इस मामले में रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा का कहना है "सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."