मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जोल्गी में सरकारी राशन न मिलने का गंभीर मामला सामने आया है. गांव के 380 राशन कार्डधारी परिवारों में से 90 हितग्राही पिछले दो महीनों से चावल के लिए तरस रहे हैं. जिससे उन्हें बाहर से चावल खरीदना पड़ रहा है. गुरुवार को ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपना विरोध जताया.
चावल नहीं मिलने से गुस्से में लोग: पीडीएस दुकान में चावल लेने आई ग्रामीण महिला गीत ने बताया कि चावल लेने आने पर राशन दुकान संचालक धमकी देने लगता है. कहते हैं चावल नहीं देंगे. जहां शिकायत करनी है कर लो कहते हैं. जुलाई का चावल रुका है. इसी तरह कई और ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की.
समूह वाले कभी बोलते हैं कि चावल नहीं आया, कभी चना या कभी शक्कर नहीं आने की बात करते हैं. सही समय पर राशन नहीं मिल रहा है. हमारी मांग है कि समूह से सुसाइटी हटाकर ग्राम पंचायत को हेंडओवर किया जाए. -आनंद प्रसाद यादव, ग्रामीण
राशन नहीं मिल रहा है. सुसाएटी समूह से हटाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं. -राम सिंह, ग्रामीण
जुलाई का चावल भी नहीं मिला है. बोल रहे हैं कि अगले महीने मिलेगा. -राकेश प्रसाद यादव, ग्रामीण
सेल्समैन ने चावल कम होने का दिया हवाला: राशन बांटने वाले सेल्समैन कृपाल राम ने बताया कि जून के महीने में चावल पूरा नहीं आ पाया था इसलिए जुलाई का चावल नहीं दे पाए. राशन कार्ड में इंट्री किए थे लेकिन बाद में चावल कम हो गया. सेल्समैन का कहना है कि कार्ड में इंट्री पहले हो गई थी. साथ ही ये भी बताया कि हर महीने 120 क्विंटल चावल आता है. लेकिन इस बार 81 क्विंटल चावल आया, बाकी का चावल नहीं आया.
एसडीएम ने कहा- राशन दुकान संचालक पर होगी कड़ी कार्रवाई: एसडीएम प्रवीण भगत ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जोल्गी ग्राम पंचायत में 90 हितग्राहियों को जुलाई महीने का चावल नहीं मिला है, जबकि इसकी इंट्री राशन कार्ड में कर दी गई है. खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि 2 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करें. जांच में शिकायत सही मिलने पर पीडीएस दुकान वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी.