बिलासपुर: रतनपुर थाना इलाके में पंद्रह दिनों के भीतर छह बड़े सड़क हादसे हुए हैं. लगातार एक ही जगह पर हो रहे सड़क हादसों को लेकर अब लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं. कुछ लोग इस इलाके को अब एक्सीडेंट प्वाइंट तो कुछ लोग इसे ब्लैक स्पॉट करने को मजबूर हो रहे हैं. शुक्रवार को भी बिलासपुर से एक परिवार कार में सवार होकर कुसमुंडा के लिए निकला. कार जैसे ही बेलतरा के जाली ओवर ब्रिज पर पहुंची. कार से अचानक धुंआ उठने लगा.
कार में लगी आग: कार के बोनट से धुंआ उठते ही कार में बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. कार को चला रहे शख्स ने आनन फानन में किसी तरह से कार को रोका. कार जबतक रुकती तबतक कार में आग पकड़ चुकी थी. कार में बैठे लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. चंद मिनटों के भीतर ही कार जलकर स्वाहा हो गई. गनीमत ये रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर आ गए थे. कार में कैसे आग लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. कयास लगाया जा रहा है कि कार में आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. गर्मी अधिक होने के चलते गाड़ियों में शार्ट सर्किट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.
दमकल ने पाया आग पर काबू: ब्रिज पर कार में लगने की खबर जैसे ही दमकल विभाग को मिली. मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई. पानी की बौछार से कार में लगी आग पर काबू पाया गया. बाद में क्रेन की मदद से कार को वहां से हटाया गया. बीते दिनों रतनपुर थाना इलाके के इसी जगह पर ट्रेलर और कार की टक्कर हुई थी. लोगों की शिकायत है कि ट्रैफिक डिपार्टमेंट को इस दिशा में ध्यान देने चाहिए. आखिर क्यों एक ही जगह पर ज्यादा हादसे हो रहे हैं.