ETV Bharat / state

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम समेत दिग्गज नेताओं ने जताया शोक - RATAN TATA PASSED AWAY

Ratan Tata passed away: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देश में शोक है. पीएम मोदी, सीएम नायब सैनी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Ratan Tata passed away
Ratan Tata passed away (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 10, 2024, 6:51 AM IST

चंडीगढ़: भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है. बुधवार की शाम उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा 86 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. रतन टाटा के निधन के बाद से देश में शोक मनाया जा रहा है. पीएम मोदी, हरियाणा के सीएम नायब सैनी समेत हरियाणा के तमाम दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उनके निधन पर शोक जताया.

पीएम मोदी ने जताया शोक: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा "श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, दयालु आत्मा और असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण वे कई लोगों के प्रिय थे।"

"श्री रतन टाटा जी के सबसे अनोखे पहलुओं में से एक था बड़े सपने देखने और दूसरों को कुछ देने का उनका जुनून। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे कारणों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे थे। मेरा मन श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत बातचीत से भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का सीएम था, तब मैं उनसे अक्सर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनके दृष्टिकोण बहुत समृद्ध करने वाले लगे। जब मैं दिल्ली आया, तब भी ये बातचीत जारी रही। उनके निधन से बेहद दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"

सीएम नायब सैनी ने दी श्रद्धांजलि: हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "देश एवं दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति, महान देशभक्त एवं पद्मविभूषण से सम्मानित श्री रतन टाटा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने और स्वास्थ्य और जनसेवा के क्षेत्र के आपके अभूतपूर्व योगदान के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति"

ये भी पढ़ें- हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?

ये भी पढ़ें- दक्षिणी हरियाणा ने कैसे खिलाया 'कमल' ? जानिए कैसे कांग्रेस ने अपने ही गढ़ को गंवा दिया

चंडीगढ़: भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है. बुधवार की शाम उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. रतन टाटा 86 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. रतन टाटा के निधन के बाद से देश में शोक मनाया जा रहा है. पीएम मोदी, हरियाणा के सीएम नायब सैनी समेत हरियाणा के तमाम दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उनके निधन पर शोक जताया.

पीएम मोदी ने जताया शोक: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा "श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, दयालु आत्मा और असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण वे कई लोगों के प्रिय थे।"

"श्री रतन टाटा जी के सबसे अनोखे पहलुओं में से एक था बड़े सपने देखने और दूसरों को कुछ देने का उनका जुनून। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे कारणों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे थे। मेरा मन श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत बातचीत से भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का सीएम था, तब मैं उनसे अक्सर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनके दृष्टिकोण बहुत समृद्ध करने वाले लगे। जब मैं दिल्ली आया, तब भी ये बातचीत जारी रही। उनके निधन से बेहद दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"

सीएम नायब सैनी ने दी श्रद्धांजलि: हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "देश एवं दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति, महान देशभक्त एवं पद्मविभूषण से सम्मानित श्री रतन टाटा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने और स्वास्थ्य और जनसेवा के क्षेत्र के आपके अभूतपूर्व योगदान के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति"

ये भी पढ़ें- हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?

ये भी पढ़ें- दक्षिणी हरियाणा ने कैसे खिलाया 'कमल' ? जानिए कैसे कांग्रेस ने अपने ही गढ़ को गंवा दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.