मेरठ: मेरठ पुलिस के लिए सिरदर्द बने इनामी 'चूहे' को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें चल रही थी. तभी मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के बाद ये चूहा पुलिस की गोली का निशाना बना है. घायल चूहे को पकड़कर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. इस इनामी चूहे ने पूरे जिले में आतंक मचा रखा था. लेकिन मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा है.
दरअसल, मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके में शादाब उर्फ चूहा नाम के बदमाश कि पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. जो गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की शादाब उर्फ चूहा थाना क्षेत्र के ही सोहेल गार्डन के पास स्थित पुराने कुएं के नजदीक छुपा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. और शादाब उर्फ चूहे को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन खुद को घिरता देख चूहा ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश चूहा पुलिस की गोली का निशाना बना. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश चूहे के पास से अवैध हथियार को बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, बदमाश शादाब उर्फ चूहा कई मामलों में वांछित चल रहा था. उस पर करीब एक दर्जन संगीन वारदातों के मुकदमें दर्ज हैं. वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाश चूहे को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, मुठभेड़ में घायल बदमाश चूहे को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:महोबा में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, पैर में लगी गोली