ETV Bharat / state

दिल्ली में रैपिडो बाइक वाला निकला लुटेरा, रास्ते में सवारी से तीन लाख लूटा - रैपीडो बाइक वाला निकला लुटेरा

Rapido bike rider robbed passenger: दिल्ली के सरिता विहार इलाके से एक शख्स को पकड़ा है, जो रैपीडो बाइक चलाता था और रास्ते में सवारी को लूट लेता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 3 लाख कैश बरामद किया है.

रैपीडो बाइक वाला निकला लुटेरा
रैपीडो बाइक वाला निकला लुटेरा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप भी रैपिडो बाइक बुक करते हैं तो सावधान हो जाइए. साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम गांव थाना इलाके में रैपिडो बाइक राइडर ने एक यात्री को लूट लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्ज से लूटा गया 03 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया है.

डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने बताया की आरोपी की पहचान अंशु कुमार के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित शख्स मोहम्मद सदीक जो साइनबाग का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार राशिद ने 03 लाख कैश दिया था.सरिता विहार इलाके से कैश लेकर उसे एक एडवरटाइजिंग कंपनी को जाकर देना था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में सड़क के किनारे मिला महिला और पुरुष का शव, जांच में जुटी पुलिस

मोहम्मद सदीक ने रैपीडो मोटरसाइकिल बाइक बुक किया था.जैसे ही वह रामफल चौक द्वारका सेक्टर 7 पहुंचा, उसी रैपीडो बाइक सवार ने पीड़ित का बैग लूट लिया जिसमें कैश रखा था.पीड़ित की शिकायत पर पुलिस के मामले की छानबीन शुरू की. सब इंस्पेक्टर प्रदीप हेड कांस्टेबल श्रद्धा और लेडी कांस्टेबल मोनिका की पुलिस टीम ने इस मामले में टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और रैपीडो एप से भी जानकारी इकट्ठा की.

पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से बैग और कैश बरामद कर लिया गया. वारदात में इस्तेमाल रैपिडो मोटरसाइकिल को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके ये पता लगा रही है कि इसने इस तरह की और कितनी वारदात को अंजाम दिया है. उसके साथ और भी कोई सहयोगी शामिल हैं या नहीं. पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक 3 में महिला ने किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

नई दिल्ली: अगर आप भी रैपिडो बाइक बुक करते हैं तो सावधान हो जाइए. साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम गांव थाना इलाके में रैपिडो बाइक राइडर ने एक यात्री को लूट लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्ज से लूटा गया 03 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया है.

डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने बताया की आरोपी की पहचान अंशु कुमार के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित शख्स मोहम्मद सदीक जो साइनबाग का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार राशिद ने 03 लाख कैश दिया था.सरिता विहार इलाके से कैश लेकर उसे एक एडवरटाइजिंग कंपनी को जाकर देना था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में सड़क के किनारे मिला महिला और पुरुष का शव, जांच में जुटी पुलिस

मोहम्मद सदीक ने रैपीडो मोटरसाइकिल बाइक बुक किया था.जैसे ही वह रामफल चौक द्वारका सेक्टर 7 पहुंचा, उसी रैपीडो बाइक सवार ने पीड़ित का बैग लूट लिया जिसमें कैश रखा था.पीड़ित की शिकायत पर पुलिस के मामले की छानबीन शुरू की. सब इंस्पेक्टर प्रदीप हेड कांस्टेबल श्रद्धा और लेडी कांस्टेबल मोनिका की पुलिस टीम ने इस मामले में टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और रैपीडो एप से भी जानकारी इकट्ठा की.

पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से बैग और कैश बरामद कर लिया गया. वारदात में इस्तेमाल रैपिडो मोटरसाइकिल को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके ये पता लगा रही है कि इसने इस तरह की और कितनी वारदात को अंजाम दिया है. उसके साथ और भी कोई सहयोगी शामिल हैं या नहीं. पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: ईकोटेक 3 में महिला ने किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.