ETV Bharat / state

दौसा में न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी दुष्कर्म पीड़िता, 3 घंटे की समझाइश के बाद उतरी - न्याय के लिए टंकी पर चढ़ी महिला

दौसा में दुष्कर्म पाड़िता न्याय मांगने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई. पुलिस को ओर से ठोस कार्रवाई नहीं करने से महिला नाराज थी. पुलिस ने समझाइश करके महिला को टंकी से नीचे उतार लिया है.

टंकी पर चढ़ी दुष्कर्म पीड़िता
टंकी पर चढ़ी दुष्कर्म पीड़िता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2024, 4:42 PM IST

दौसा में न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी दुष्कर्म पीड़िता.

दौसा. जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 3 घंटे की समझाइश के बाद महिला को नीचे उतारा गया.

सदर थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि महिला ने सिकंदरा थाने में 16 जनवरी को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इसमें पीड़िता ने 2 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से महिला नाराज थी. इसके कारण सोमवार को महिला कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला की समझाइश करके टंकी से नीचे उतार लिया है.

इसे भी पढ़ें-बजरी खनन से परेशान व्यक्ति चढ़ा पानी की टंकी पर, समझाइश कर नीचे उतारा, शांतिभंग में किया गिरफ्तार

आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची : महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद सीओ कालूराम मीना, तहसीलदार राजेंद्र मीना सहित आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आपदा प्रबंधन की टीम ने पानी की टंकी के नीचे महिला को बचाने के लिए जाल बिछा दिया. सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि महिला को नीचे उतारने के लिए दो महिला कांस्टेबलों को पानी की टंकी पर चढ़ाया गया था. महिला कांस्टेबलों ने महिला को काफी समझाने के बाद पानी की टंकी से नीचे उतारा. उन्होंने बताया कि महिला ओर से दर्ज कराए गए मामले की जांच पहले मानपुर सीओ दीपक मीना द्वारा की जा रही थी. अब मामले की अन्य अधिकारी द्वारा जांच कराने का आश्वासन महिला को दिया गया है.

दौसा में न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी दुष्कर्म पीड़िता.

दौसा. जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता न्याय की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 3 घंटे की समझाइश के बाद महिला को नीचे उतारा गया.

सदर थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि महिला ने सिकंदरा थाने में 16 जनवरी को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इसमें पीड़िता ने 2 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से महिला नाराज थी. इसके कारण सोमवार को महिला कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक पानी की टंकी पर चढ़ गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला की समझाइश करके टंकी से नीचे उतार लिया है.

इसे भी पढ़ें-बजरी खनन से परेशान व्यक्ति चढ़ा पानी की टंकी पर, समझाइश कर नीचे उतारा, शांतिभंग में किया गिरफ्तार

आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची : महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद सीओ कालूराम मीना, तहसीलदार राजेंद्र मीना सहित आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. आपदा प्रबंधन की टीम ने पानी की टंकी के नीचे महिला को बचाने के लिए जाल बिछा दिया. सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि महिला को नीचे उतारने के लिए दो महिला कांस्टेबलों को पानी की टंकी पर चढ़ाया गया था. महिला कांस्टेबलों ने महिला को काफी समझाने के बाद पानी की टंकी से नीचे उतारा. उन्होंने बताया कि महिला ओर से दर्ज कराए गए मामले की जांच पहले मानपुर सीओ दीपक मीना द्वारा की जा रही थी. अब मामले की अन्य अधिकारी द्वारा जांच कराने का आश्वासन महिला को दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.