श्रीगंगानगर. अश्लील वीडियो बनाकर एक विवाहिता से 2 साल तक दुष्कर्म करने और फिर शादी का झांसा देकर उसके पति से तलाक करवाने के बाद शादी से मुकरने का मामला सामने आया है. अब पीड़ित महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार की है.
ये है पूरा मामला: श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी शादी श्रीगंगानगर जिले के करणपुर तहसील के एक गांव में हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. करीब दो साल पहले विवाहिता का अपने पति से विवाद हो गया, जिस पर पति ने उसे घर से निकाल दिया. इस पर वह सादुलशहर कोर्ट में अपने पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाने गई, तो वहां उसे सादुलशहर निवासी एक युवक मिला जिसने उसे कोर्ट के काम में मदद करने की बात कही.
पढ़ें: शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा को ले गया बिहार, किया दुष्कर्म, नाबालिग दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच एक दिन यह युवक विवाहिता को अपने कमरे में ले गया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर दिया. विवाहिता ने बताया कि युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर वह उससे दुष्कर्म करने लगा. इस दौरान विवाहिता का अपने पति के साथ समझौता हो गया, लेकिन यह युवक विवाहिता को शादी का झांसा देने लगा और अपने पति से तलाक लेने के लिए मजबूर करने लगा. इस पर विवाहिता ने अपने पति से तलाक ले लिया और इस युवक के घर आ रहने लगी.
पढ़ें: Girl Raped In Ajmer : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
विवाहिता ने बताया कि युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया जिस पर विवाहिता एक दिन उसके घर से बचकर भाग गयी. विवाहिता ने बताया कि पंचायत में इस युवक ने उसे परेशान नहीं करने की बात कही. लेकिन यह युवक उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकिया दे रहा है. यही नहीं पिछले दिनों ट्रेन में अपने साथी के साथ उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. फिलहाल पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच थाना प्रभारी रघुवीर सिंह को सौंपी गयी है.