गौरेला पेंड्रा मरवाही/ भिलाई: इन दिनों प्रदेश में महिला अपराध बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. यहां 15 साल की नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर एक शख्स ने उसका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी कि शख्स उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है. आरोपी की हरकतों से परेशान नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं, भिलाई के सुपेला में भी एक शख्स ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण किया है. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पहला मामला: दरअसल, ये पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. यहां एक 15 साल की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर एक शख्स उसका शारीरिक शोषण करने लगा. इसके बाद वो उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता था. आरोपी की हरकतों से तंग आकर युवती ने अपने परिजनों को सारी बातें बताई. इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग से रेप की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया गया. आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376-IPC, 4-CHL, 6-CHL के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. -ओम चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम
ये है दूसरा मामला: दूसरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स ने इंस्टाग्राम में पहले युवती से दोस्ती की. फिर उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद शख्स युवती के भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद भी युवती नहीं मानी तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद भी आरोपी उसे वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था. पीड़िता ने हारकर युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) (एन), 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.