बिलासपुर: जिले में इन दिनों महिला अपराध में इजाफा देखने को मिल रहा है. बिलासपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां घर में अकेले पाकर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. जबकि दूसरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से है. यहां आरोपी ने नकाब पहनकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: पहला मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 11 मार्च को एक महिला ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि उसके पति की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. वह अपनी बेटी और बुढ़ी सास के साथ रहती है. 25 फरवरी को पीड़िता घर पर अकेली थी. तभी उसके घर के पास रहने वाले युवक उसके घर में जबरदस्ती घुस गया. उसने उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने पहले डर से किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. हालांकि बाद में उसने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई.
महिला ने अपने साथ हुए घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि डर के कारण थाने में लेट पहुंची. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -अजय कुमार, रतनपुर थाना प्रभारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शिकायत दर्ज करने के बाद तुरंत टीम का गठन किया. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
ये है दूसरा मामला: दूसरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता का आरोप है कि 4 मार्च की रात करीब 3 बजे कोई अज्ञात चोर बालकनी में मुंह बांधकर उसके रूम में घुस गया. उसने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज किया. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी की मदद और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.-उमेश गुप्ता, सीएसपी
दुष्कर्म के दोनों मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में दोनों आरोपियों की पेशी हुई है. अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है.