बरेली: यूपी के बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी में पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने हत्या का आरोप दुष्कर्म और पॉक्सो का मुकदमा दर्ज करने वाले परिवार के लोगों पर लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में रहने वाला 28 वर्षीय टिंकू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. टिंकू पर 2018 में पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में गांव के ही एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें टिंकू को जेल जाना पड़ा था और तभी से दूसरे पक्ष से रंजिश चल रही थी.
मामला कोर्ट में विचाराधीन है और टिंकू जमानत पर चल रहा था. आरोप है कि मंगलवार की देर रात को टिंकू के गांव के ही रहने वाले गुड्डू और मुन्नालाल ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही टिंकू दरवाजा खोलकर बाहर आया, तभी दरवाजे पर खड़े गांव के ही मुन्नालाल और गुड्डू ने उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल टिंकू को तुरंत परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मंगलवार रात जिला अस्पताल से फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना मिली कि टिंकू नामक एक व्यक्ति को लाया गया है, जिसके सीने में गोली लगी है. उसे मृत अवस्था में लाया गया था. इस सूचना पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों की लिखित तहरीर पर मुन्नालाल और गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
एक मामला जानकारी में आया है कि आरोपी पक्ष की तरफ से टिंकू पक्ष पर 2018 में पॉक्सो और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था जो कोर्ट में विचाराधीन है. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए और गहराई से छानबीन की जा रही है. नामजद दोनों आरोपियों को हिरसत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में लव जिहाद; मनोज बनकर इमरान ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध, धर्म बदलने का बनाया दबाव