ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने के मामले में 14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग से दुष्कर्म

बूंदी की कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने के 14 साल पुराने मामले में एक फरार आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है.

rape accused arrested after 14 years
14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 10:51 PM IST

बून्दी. कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने के 14 साल पुराने प्रकरण में फरार आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों मथुरा लाल गुर्जर, बहादुर सिंह व मोर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.

थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि थाना कोतवाली बूंदी पर 2009 में दर्ज प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया गया था, जिसकी जांच में सामने आया कि पीड़िता के घर से निकल कर कोटा जाने पर दो ऑटो वालों ने पीड़िता को ऑटो में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद राजगढ़, मध्यप्रदेश ले जाकर अन्य को बेच दिया. उसके साथ जबरन शादी कर दुष्कर्म करते रहे. इन्होंने बताया कि इस संबंध में 9 अगस्त, 2012 को एसआई उधम सिंह ने थाना कोतवाली बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने का मामला दर्ज करवाया था. मामले का अनुसंधान कर पूर्व में आरोपी मथुरा लाल गुर्जर, बहादुर सिंह व मोर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें: चरित्र शक पर पत्नी को 12 साल से घर में रखा कैद, पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण में अन्य शेष फरार आरोपी अमर सिंह तंवर और देव सिंह उर्फ देवा की तलाशी के लिए कार्रवाई की गई. आरोपी अमर सिंह तंवर पुत्र चंपालाल तंवर उम्र 44 साल को कोटा से गिरफ्तार कर प्रकरण में पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी अमर सिंह तंवर द्वारा अन्य साथी देव सिंह उर्फ देवा के साथ पीड़िता को ऑटो में ले जाकर दुष्कर्म करने एवं कोटा से राजगढ ले जाकर बेचना पाया गया. अमर सिंह तंवर को बापर्दा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को पीसी रिमांड सौंप दिया. वहीं पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी देव सिंह की तलाश जारी है.

बून्दी. कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने के 14 साल पुराने प्रकरण में फरार आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों मथुरा लाल गुर्जर, बहादुर सिंह व मोर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.

थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि थाना कोतवाली बूंदी पर 2009 में दर्ज प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया गया था, जिसकी जांच में सामने आया कि पीड़िता के घर से निकल कर कोटा जाने पर दो ऑटो वालों ने पीड़िता को ऑटो में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद राजगढ़, मध्यप्रदेश ले जाकर अन्य को बेच दिया. उसके साथ जबरन शादी कर दुष्कर्म करते रहे. इन्होंने बताया कि इस संबंध में 9 अगस्त, 2012 को एसआई उधम सिंह ने थाना कोतवाली बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म कर बेचने का मामला दर्ज करवाया था. मामले का अनुसंधान कर पूर्व में आरोपी मथुरा लाल गुर्जर, बहादुर सिंह व मोर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें: चरित्र शक पर पत्नी को 12 साल से घर में रखा कैद, पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण में अन्य शेष फरार आरोपी अमर सिंह तंवर और देव सिंह उर्फ देवा की तलाशी के लिए कार्रवाई की गई. आरोपी अमर सिंह तंवर पुत्र चंपालाल तंवर उम्र 44 साल को कोटा से गिरफ्तार कर प्रकरण में पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी अमर सिंह तंवर द्वारा अन्य साथी देव सिंह उर्फ देवा के साथ पीड़िता को ऑटो में ले जाकर दुष्कर्म करने एवं कोटा से राजगढ ले जाकर बेचना पाया गया. अमर सिंह तंवर को बापर्दा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को पीसी रिमांड सौंप दिया. वहीं पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी देव सिंह की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.