जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपने परिवार के साथ ही समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. इनके सम्मान से अन्य लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. वे जयपुर के बिड़ला सभागार में रविवार को अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास, महिला उत्थान के साथ विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है. इसी दिशा में राज्य के परिवर्तित बजट 2024-25 में पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने एवं निजी क्षेत्रों में स्किल अपग्रेडेशन के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि खेलों में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी तथा संभाग स्तर पर खेल महाविद्यालय खोले जाएंगे, जहां खेल प्रतिभाओं को तराशकर आगे बढ़ाया जाएगा. इस दौरान अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक लादूसिंह ठिकरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह देवपुरा आदि भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp ने आज जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय राव राजपूत समाज के शपथग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर राजस्थान का गौरव बढ़ाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/uHRdHB4TEy
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 14, 2024
2014 के बाद देश में आया अभूतपूर्व बदलाव : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में आया अभूतपूर्व बदलाव हम सभी ने देखा है. गरीब कल्याण, देश के विकास, सीमाओं की सुरक्षा और दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने सहित सभी क्षेत्रों में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही देश में लिंगानुपात को सुधारने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की तथा स्वच्छ और सुंदर राष्ट्र की परिकल्पना के साथ स्वच्छ भारत अभियान चलाया. अब प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की है, जिसे हम सबको आगे बढ़ाना है.
राव राजपूत समाज का गौरवशाली इतिहास : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राव राजपूत समाज को उनके गौरवशाली इतिहास, अमूल्य विरासत और भारतीय समाज में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. संख्या में कम होने के बावजूद इस समाज के लोगों ने हमेशा राष्ट्रधर्म निभाया है और अपनी राष्ट्रवाद की भावना से अन्य समाज के लोगों को भी प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि समाज की माताओं-बहनों ने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देकर मेहनती और प्रतिभाशाली बनाया है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी राष्ट्र भावना और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व अनुभव करें और राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
Live : राव राजपूत समाज का शपथग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp, जयपुर।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 14, 2024
https://t.co/ZQcG9vrFrV
हम सब निभाएं जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य : भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. सरकार के इस ध्येय को पूरा करने के लिए नागरिकों का भी सहयोग आवश्यक है. हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आस-पास के वंचित वर्ग को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करनी चाहिए. 'सबका साथ-सबका विकास' की सोच के साथ ही विकसित राजस्थान और विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी.