सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी-86 की मौत का मामला सामने आया है. सूचना के बाद हड़कंप मच गया. साथ ही टाइगर की मौत का एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, फिलहाल तक वन विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, टाइगर की हत्या की आशंका जताई जा रही है. इधर, टाइगर की जिस जगह मौत हुई है, वहां शव के इर्द-गिर्द पत्थर पड़े मिले. इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत पत्थरों से हमला करने से हुई होगी.
सबसे बड़ी बात यह है कि टाइगर टी-86 की मौत उसी क्षेत्र में हुई है, जहां शनिवार शाम को टाइगर के हमले में ग्रामीण भरतलाल की मौत हुई थी. ग्रामीणों की मानें तो वन विभाग के अधिकारियों ने टाइगर टी 86 के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसे में अब सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के पीछे की वजह साफ हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें - 21 घंटे बाद धरना समाप्त, मंत्री किरोड़ी लाल की वार्ता से बनी सहमति, टाइगर ने ली थी ग्रामीण की जान
टाइगर टी 86 की मां बाघिन लाडली टी 8 और पिता टी 34 थे. टाइगर टी 86 की उम्र 14 साल थी. टी 86 ने नॉन टूरिज्म क्षेत्र में अपना टेरिटरी जोन बनाया था, लेकिन रविवार को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अब सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.