कवर्धा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू की रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई. लगभग 16 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों को तुषार का शव झरने से बरामद किया.
रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से अरुण साव के भांजे की मौत: रविवार को फ्रेंडशिप डे के दिन 21 साल का तुषार साहू अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिले के रानी दहरा वाटरफॉल घूमने गया था. दोस्तों के साथ नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. सभी दोस्त नहा कर बाहर आ गए लेकिन तुषार काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया तो सभी उसे ढूंढने निकले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा है. तुरंत गोताखोरों को बुलाया गया और तुषार की तलाश शुरू की गई.
रविवार देर रात तक तुषार का कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद सोमवार सुबह रायपुर से 2 हेलीकॉप्टर में SDRF की टीम रानीदहरा पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तुषार साहू की लाश चट्टान में फंसीं मिली. बोड़ला थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि शव को पानी से बाहर निकलकर बोड़ला में पोस्टमॉर्टम कराया गया और बॉडी को बेमेतरा रवाना किया गया. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बारिश के मौसम में रानीदहरा जलप्रपात में हो चुके हैं कई हादसे: कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध जलप्रपातों में एक रानीदहरा में डूबने से मौत की खबर हर साल मानसून में सामने आती है. बताया जाता है कि झरनों के नीचे गिरने के पास भंवर में फंसने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.