ETV Bharat / state

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट में सेहत से खिलवाड़, बिरयानी में दिखा ऐसा कीड़ा कांप उठा यात्री - RKMP Food Court Insect in Biryani - RKMP FOOD COURT INSECT IN BIRYANI

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट में यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है. रेलवे अधिकारियों की सख्त हिदायत के बाद भी यहां दुकानदार मानने तैयार नहीं हैं. फूड कोर्ट से खरीदी बिरयानी में कीड़ा मिलने के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया.

RKMP FOOD COURT INSECT IN BIRYANI
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट के बिरयानी में दिखा कीड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 11:10 PM IST

भोपाल। राजधानी के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में फूड कोर्ट संचालक पैसा कमाने के लिए यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. रेलवे और फूड अधिकारियों के निरंतर निरीक्षण के बाद ऐसे वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. कहीं खाने में कीड़े निकल रहे हैं तो कहीं खराब खाने की शिकायत सामने आ रही है. ताजा मामला सोमवार की रात का है जहां एक यात्री द्वारा खरीदी गई बिरयानी में कीड़ा निकल आया.

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट में सेहत से खिलवाड़ (ETV Bharat)

अवध फूड्स की बिरयानी में निकला कीड़ा

कमलापति स्टेशन के फूड कोर्ट में सोमवार रात 11 बजे अवध फूड्स की बिरयानी में कीड़ा निकला. जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार नाम के शख्स बिरयानी खाने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने 230 रुपये में एक प्लेट बिरयानी खरीदी थी. जब वो बिरयानी खा रहे थे, तभी उनको बिरयानी में कीड़ा दिखा. इसकी शिकायत उन्होंने फूड कोर्ट संचालक से की लेकिन उसने अपनी गलती न मानते हुए बोला कि हमारा किचन तो साफ है,बिरयानी गोडाउन से बनकर आती है वहीं कीड़ा पड़ा होगा. जब ग्राहक ने अपने पैसे वापस करने की बात कही तो उसने इससे भी इंकार कर दिया.

अधिकारी रोज कर रहे स्टेशनों को निरीक्षण

भोपाल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर खान-पान की शिकायतें लगातार आ रही है. इसके लिए अधिकारी भी रोजाना स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में वेंडर स्टाल पर न तो साफ-सफाई रख रहे हैं. इसके अलावा खुले में खाने के पैकेट रखे रहते हैं. इस घटना में हड़कंप मचने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के आरएलडीए मयूर जैन का कहना है कि "वीडियो की जानकारी मिलने के बाद संबंधित स्टाल पर संयुक्त कार्रवाई की गई है. स्टाल में साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है."

ये भी पढ़ें:

Cockroach in Vande Bharat Food: वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला कॉकरोच, यात्री को वैकल्पिक नाश्ता हुआ उपलब्ध, रेलवे की IRCTC को चेतावनी

Bad Food On Railway Station: ट्रेन के खाने से तौबा! वेंडर ने जमीन से उठाकर पैकेट में भर दी बिरयानी, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

सीनियर डीसीएम ने हाल में किया था निरीक्षण

बीते 23 जून को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने अचानक रात 12 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचकर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था. सबसे पहले उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए ठेकेदार को सुधार के सख्त निर्देश दिए थे. उन्होंने गाड़ियों में यात्रियों को वेंडरों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही खानपान सामग्री और प्लेटफार्म पर खानपान स्टालों पर उपलब्ध खानपान सामग्री की गुणवत्ता की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैटरिंग स्टॉल पर जनता खाना के बॉक्स पर एक्सपायरी तिथि की उपलब्धता, गैर अनुमोदित पीएडी आइटम की बिक्री और खुले में खाद्य सामग्री बेचने जैसी अनियमितताओं की जांच की. सुबह 4 बजे तक चले इस निरीक्षण के दौरान भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर संचालित खानपान स्टॉल पर उपलब्ध गैर-अनुमोदित फ्लेवर्ड मिल्क, लस्सी इत्यादि खाद्य सामग्री के कुल 39 कार्टन जब्त किए गए थे.

भोपाल। राजधानी के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में फूड कोर्ट संचालक पैसा कमाने के लिए यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. रेलवे और फूड अधिकारियों के निरंतर निरीक्षण के बाद ऐसे वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. कहीं खाने में कीड़े निकल रहे हैं तो कहीं खराब खाने की शिकायत सामने आ रही है. ताजा मामला सोमवार की रात का है जहां एक यात्री द्वारा खरीदी गई बिरयानी में कीड़ा निकल आया.

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट में सेहत से खिलवाड़ (ETV Bharat)

अवध फूड्स की बिरयानी में निकला कीड़ा

कमलापति स्टेशन के फूड कोर्ट में सोमवार रात 11 बजे अवध फूड्स की बिरयानी में कीड़ा निकला. जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार नाम के शख्स बिरयानी खाने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने 230 रुपये में एक प्लेट बिरयानी खरीदी थी. जब वो बिरयानी खा रहे थे, तभी उनको बिरयानी में कीड़ा दिखा. इसकी शिकायत उन्होंने फूड कोर्ट संचालक से की लेकिन उसने अपनी गलती न मानते हुए बोला कि हमारा किचन तो साफ है,बिरयानी गोडाउन से बनकर आती है वहीं कीड़ा पड़ा होगा. जब ग्राहक ने अपने पैसे वापस करने की बात कही तो उसने इससे भी इंकार कर दिया.

अधिकारी रोज कर रहे स्टेशनों को निरीक्षण

भोपाल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर खान-पान की शिकायतें लगातार आ रही है. इसके लिए अधिकारी भी रोजाना स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में वेंडर स्टाल पर न तो साफ-सफाई रख रहे हैं. इसके अलावा खुले में खाने के पैकेट रखे रहते हैं. इस घटना में हड़कंप मचने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के आरएलडीए मयूर जैन का कहना है कि "वीडियो की जानकारी मिलने के बाद संबंधित स्टाल पर संयुक्त कार्रवाई की गई है. स्टाल में साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर संचालक के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है."

ये भी पढ़ें:

Cockroach in Vande Bharat Food: वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला कॉकरोच, यात्री को वैकल्पिक नाश्ता हुआ उपलब्ध, रेलवे की IRCTC को चेतावनी

Bad Food On Railway Station: ट्रेन के खाने से तौबा! वेंडर ने जमीन से उठाकर पैकेट में भर दी बिरयानी, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

सीनियर डीसीएम ने हाल में किया था निरीक्षण

बीते 23 जून को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने अचानक रात 12 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचकर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था. सबसे पहले उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए ठेकेदार को सुधार के सख्त निर्देश दिए थे. उन्होंने गाड़ियों में यात्रियों को वेंडरों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही खानपान सामग्री और प्लेटफार्म पर खानपान स्टालों पर उपलब्ध खानपान सामग्री की गुणवत्ता की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैटरिंग स्टॉल पर जनता खाना के बॉक्स पर एक्सपायरी तिथि की उपलब्धता, गैर अनुमोदित पीएडी आइटम की बिक्री और खुले में खाद्य सामग्री बेचने जैसी अनियमितताओं की जांच की. सुबह 4 बजे तक चले इस निरीक्षण के दौरान भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर संचालित खानपान स्टॉल पर उपलब्ध गैर-अनुमोदित फ्लेवर्ड मिल्क, लस्सी इत्यादि खाद्य सामग्री के कुल 39 कार्टन जब्त किए गए थे.

Last Updated : Jun 25, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.