ETV Bharat / state

रनहोला मर्डर केसः गर्लफ्रेंड पर करता था शक, बहस हुई तो मार डाला! पढ़िए- दो महिलाओं के साथ क्यों रह रहा था आरोपी - Ranhola Women Murder Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2024, 9:32 AM IST

जानकारी के मुताबिक आरोपी को इस बात का शक था कि मृतक महिला के किसी और से संबंध हैं और इसी शक में उसने रानी का चाकू मारकर मर्डर कर दिया और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर और भी सबूत जुटाने के प्रयास में है.

रनहोला मर्डर केस में चित्रकूट से पकड़ा गया आरोपी
रनहोला मर्डर केस में चित्रकूट से पकड़ा गया आरोपी (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: रनहोला इलाके में महिला की हत्या केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का 650 किलोमीटर तक पीछा करके एमपी के चित्रकूट से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला आरोपी की गर्लफ्रेंड थी और आरोपी को इस बात का शक हो गया था कि उसके संबंध दूसरे व्यक्ति से भी हैं. इसी बात पर हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.

29 अगस्त को हुई थी वारदात

आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद आउटर जिले की कई पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई. पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रानी के रूप में हुई थी जो चित्रकूट की रहने वाली थी. जांच के दौरान घर के मालिक संजीव ने बताया था कि उसने राजू गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को तीसरी मंजिल पर कमरा किराए के लिए दिया था उसके साथ दो महिलाएं भी रहती थी. जिसका नाम रानी और सरोजा था. मकान मालिक को राजू ने रानी और सरोज को मां बेटी के रूप में बताया था.

29 अगस्त को इसी मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि रानी के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे और उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया और कई लोगों के बयान भी लिए गए. आरोपी की पहचान अशोक के रूप में हुई जो चित्रकूट का रहने वाला था. इस बीच टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस की भी मदद ली और टीम चित्रकूट के लिए निकल गई वहां कई जगहों पर पुलिस ने रेड किया और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपी अशोक उर्फ राजू उर्फ चंद्रमा प्रसाद गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी ने बताया

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मजदूरों का ठेकेदार था और इसी दौरान उसकी रानी से मुलाकात हुई थी. रानी अपने पति से अलग रह रही थी. इसके बाद आरोपी दोनों महिलाओं को लेकर दिल्ली आ गया और उन्हें मकान दिलाकर वापस चला गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे इस बात का शक हुआ कि रानी के किसी और से संबंध हैं और इसी शक की वजह से वो वारदात वाले दिन से चार दिन पहले दिल्ली आया और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस से रिमांड मिली है, जिसमें उससे पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने का प्रयास पुलिस करेगी और फिर उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

बता दें आउटर जिले के रनहोला थाना इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. महिला की गला काटकर हत्या की गई. उसका शव घर के अंदर ही पड़ा हुआ था. महिला एक व्यक्ति के साथ रह रही थी, जो घटना के बाद से फरार था. दिल्ली पुलिस ने मामले में बताया था कि ''रनहोला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक फ्लैट में एक महिला रानी की हत्या कर दी गई, आरोपी भाग गया. जानकारी के अनुसार, आरोपी अशोक ने कुछ दिन पहले फ्लैट किराए पर लिया था. उसने रात में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. यह जांच की जा रही है कि महिला उसकी पत्नी थी या लिव-इन पार्टनर. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.'' पुलिस वारदात के बाद से ही आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, फ्लैट में महिला की गला काटकर हत्या, 'लिव-इन पार्टनर या पत्नी...' गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- तिलक नगर में महिला की हत्या का आरोपी अरेस्ट, मां-बेटी पर चाकू से किया था ताबड़तोड़ हमला

नई दिल्ली: रनहोला इलाके में महिला की हत्या केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का 650 किलोमीटर तक पीछा करके एमपी के चित्रकूट से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला आरोपी की गर्लफ्रेंड थी और आरोपी को इस बात का शक हो गया था कि उसके संबंध दूसरे व्यक्ति से भी हैं. इसी बात पर हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.

29 अगस्त को हुई थी वारदात

आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद आउटर जिले की कई पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई. पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रानी के रूप में हुई थी जो चित्रकूट की रहने वाली थी. जांच के दौरान घर के मालिक संजीव ने बताया था कि उसने राजू गुप्ता नाम के एक व्यक्ति को तीसरी मंजिल पर कमरा किराए के लिए दिया था उसके साथ दो महिलाएं भी रहती थी. जिसका नाम रानी और सरोजा था. मकान मालिक को राजू ने रानी और सरोज को मां बेटी के रूप में बताया था.

29 अगस्त को इसी मकान में रहने वाले एक अन्य किराएदार ने फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि रानी के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे और उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया और कई लोगों के बयान भी लिए गए. आरोपी की पहचान अशोक के रूप में हुई जो चित्रकूट का रहने वाला था. इस बीच टीम ने टेक्निकल सर्विलेंस की भी मदद ली और टीम चित्रकूट के लिए निकल गई वहां कई जगहों पर पुलिस ने रेड किया और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपी अशोक उर्फ राजू उर्फ चंद्रमा प्रसाद गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी ने बताया

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मजदूरों का ठेकेदार था और इसी दौरान उसकी रानी से मुलाकात हुई थी. रानी अपने पति से अलग रह रही थी. इसके बाद आरोपी दोनों महिलाओं को लेकर दिल्ली आ गया और उन्हें मकान दिलाकर वापस चला गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे इस बात का शक हुआ कि रानी के किसी और से संबंध हैं और इसी शक की वजह से वो वारदात वाले दिन से चार दिन पहले दिल्ली आया और हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस से रिमांड मिली है, जिसमें उससे पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने का प्रयास पुलिस करेगी और फिर उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

बता दें आउटर जिले के रनहोला थाना इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. महिला की गला काटकर हत्या की गई. उसका शव घर के अंदर ही पड़ा हुआ था. महिला एक व्यक्ति के साथ रह रही थी, जो घटना के बाद से फरार था. दिल्ली पुलिस ने मामले में बताया था कि ''रनहोला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक फ्लैट में एक महिला रानी की हत्या कर दी गई, आरोपी भाग गया. जानकारी के अनुसार, आरोपी अशोक ने कुछ दिन पहले फ्लैट किराए पर लिया था. उसने रात में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. यह जांच की जा रही है कि महिला उसकी पत्नी थी या लिव-इन पार्टनर. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.'' पुलिस वारदात के बाद से ही आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, फ्लैट में महिला की गला काटकर हत्या, 'लिव-इन पार्टनर या पत्नी...' गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- तिलक नगर में महिला की हत्या का आरोपी अरेस्ट, मां-बेटी पर चाकू से किया था ताबड़तोड़ हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.