रायपुर: आज फुलेरा दूज का पर्व है. हर साल फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन फुलेरा दूज पर्व मनाया जाता है.आज से मथुरा में होली पर्व की शुरुआत हो जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार आज के दिन को विवाह के लिए उत्तम माना गया है. आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी ने फूलों की होली खेली थी. आज के दिन ब्रज में भी फूलों वाली होली खेला जाता है. कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. पूरे दिन व्रत रखकर राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं.
जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त: हिंदू पंचांग के अनुसार फुलेरा पर्व के दिन राधा-कृष्ण की पूजा का मुहूर्त 12 मार्च को सुबह 9:32 से दोपहर 2:00 बजे तक है. गोधूलि बेला में पूजा का मुहूर्त 12 मार्च की शाम को 6:00 बजे से लेकर शाम के 6:50 तक है.
फुलेरा दूज के दिन किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं होता. इस दिन आप कोई भी शुभ काम कर सकते हैं. इस दिन कृष्ण के मंदिरों में झांकी भी निकली जाती है. मथुरा वृंदावन की गलियों में फूलों की बरसात देखने को मिलती है. विवाह के लिए आज का दिन शुभ होता है. -पंडित मनोज शुक्ला, पुजारी, महामाया मंदिर
विवाह के लिए उत्तम है ये दिन: कई लोग फुलेरा दूज के दिन पूरे घर को रंगोली से सजाते हैं. इसके बाद भगवान कृष्ण और राधा रानी का भोग तैयार करते हैं. इस दिन पोहा बनाकर भगवान को भोग लगाना चाहिए. भोग के प्रसाद को खुद खाने के साथ ही दूसरों को भी बांटा जाता है. इस दिन वृंदावन की गलियों में फूलों की बरसात होती है. इस दिन कई लोग फूलों की होली खेलते हैं. फुलेरा दूज का त्योहार खास तौर पर मथुरा वृंदावन में मनाया जाता है. इस दिन को विवाह के लिए सबसे उत्तम माना गया है.