चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा सांसद कुमारी शैलजा की नाराजगी से राजनीतिक क्षेत्र में उबाल है. बताया जाता है कि शैलजा की नाराजगी टिकट बंटवारे को लेकर है. दरअसल, माना जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा ने अपने करीबियों को टिकट वितरण किए हैं. इस बीच हुड्डा के विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि कुमारी शैलजा प्रचार करेंगी.
रणदीप सुरजेवाला ने किया पोस्ट: दरअसल, रणदीप सुरेजवाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 'आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे। सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा @Kumari_Selja भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। श्री @RahulGandhi व श्री @kharge जी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी, जीतेगी व हरियाणा के सपनों को साकार करेगी।' साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी. जिसके चलते हरियाणा के सपनों को साकार किया जाएगा.
आज नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी, श्री सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करूँगा। पूरे ज़िले व हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 23, 2024
सांसद व बड़ी बहन कुमारी सेलजा @Kumari_Selja भी नरवाना में 26 तारीख़ को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी व कांग्रेस के लिए प्रचार…
शैलजा को बीजेपी से ऑफर: वहीं, बता दें कि कुमारी शैलजा की नाराजगी को लेकर बीजेपी ने बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना लिया. पार्टी ने शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का न्योत भी दे दिया. यहां तक कि सभी विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कुमारी शैलजा पर दिए विवादित बयान को निंदनीय बताकर शैलजा का समर्थन किया. पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने तो शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दे दिया. गौरतलब है कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होगा, जबकि 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: "मैं बनूंगा हरियाणा का डिप्टी CM, हुड्डा बनेंगे CM, ज्यादा लालच बुरी बला" - Neeraj sharma on Haryana Deputy CM