ETV Bharat / state

सुरजेवाला ने चुनाव तारीखों के बदलाव की मांग पर बीजेपी को घेरा, बोले- 'हार के डर से बहाने बना रही बीजेपी' - Randeep Surjewala on Haryana BJP - RANDEEP SURJEWALA ON HARYANA BJP

Randeep Surjewala on Haryana BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां चुनावी रण में डटी हुई है. इन दिनों प्रदेश में राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है. जींद में नरवाना की कपास मंडी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था. रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग तारीखें आगे बढ़वाना चाहते हैं, वो प्रजातंत्र का नुकसान कर रहे हैं. या वो चुनाव हारने से डर रहे हैं.

Randeep Surjewala on Haryana BJP
Randeep Surjewala on Haryana BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2024, 9:37 AM IST

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां चुनावी रण में डटी हुई है. इन दिनों प्रदेश में राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है. जींद में नरवाना की कपास मंडी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था. रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग तारीखें आगे बढ़वाना चाहते हैं, वो प्रजातंत्र का नुकसान कर रहे हैं. या वो चुनाव हारने से डर रहे हैं. हारे हुए लोग ही इस तरह की बहाने बनाते हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि इस तरह के हथकंडे के बहकावे में न आए. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है.

बीजेपी पर बरसे सुरजेवाला: वहीं, सुरजेवाला ने बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का ही नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव भी है. आम नागरिकों की रोजी-रोटी बचाने का चुनाव है. बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है. गृहणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का क चुनाव है. महंगाई के कारण रोजी-रोटी का निवाला छिन गया है.

बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा: देश का युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है. प्रदेश के लाखों युवा कच्ची नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले दस सालों में लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बेरोजगारों के साथ निरंतर मजाक होता रहता है. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक पर भी बीजेपी को घेरा है. इतना ही नहीं, रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो एमएसपी को गारंटी कानून बना दिया जाएगा. खेती पर जीएसटी लगाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है. खाद पर पांच फीसदी टैक्स की लागत बढ़ा दी है. कीटनाशक दवा पर 18 फीसदी जीएसटी और ट्रैक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया. उ

'विदेश जाने को मजबूर बेरोजगार युवा': उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है और किसानों को परेशान किया है. किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी ने 750 किसानों की बलि लेकर बहुत बड़ा अपराध किया है. सुरजेवाला ने कहा कि बेरोजगारी में भटकता युवा विदेशों में जाने के नाम पर जालसाजी का शिकार हो रहा है. जालसाजी में फंसकर युवा मौत का ग्रास बन रहे हैं. लेकिन बीजेपी मूकदर्शक बनकर बैठी है. पहले 40 लाख रुपये खर्च करके विदेश भेजो फिर 30 लाख रुपये उनकी लाशें लाने पर खर्च हो रहा है. केंद्र सरकार भी मदद नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव की तारीख के बदलाव को लेकर आ गई बड़ी ख़बर, जानिए चुनाव आयोग से क्या आया अपडेट ? - Haryana Assembly Elections Date

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'गोहाना में लिखी गई थी कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां चुनावी रण में डटी हुई है. इन दिनों प्रदेश में राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है. जींद में नरवाना की कपास मंडी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था. रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग तारीखें आगे बढ़वाना चाहते हैं, वो प्रजातंत्र का नुकसान कर रहे हैं. या वो चुनाव हारने से डर रहे हैं. हारे हुए लोग ही इस तरह की बहाने बनाते हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग से आग्रह करेंगे कि इस तरह के हथकंडे के बहकावे में न आए. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है.

बीजेपी पर बरसे सुरजेवाला: वहीं, सुरजेवाला ने बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का ही नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव भी है. आम नागरिकों की रोजी-रोटी बचाने का चुनाव है. बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है. गृहणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का क चुनाव है. महंगाई के कारण रोजी-रोटी का निवाला छिन गया है.

बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा: देश का युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है. प्रदेश के लाखों युवा कच्ची नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले दस सालों में लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बेरोजगारों के साथ निरंतर मजाक होता रहता है. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक पर भी बीजेपी को घेरा है. इतना ही नहीं, रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो एमएसपी को गारंटी कानून बना दिया जाएगा. खेती पर जीएसटी लगाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है. खाद पर पांच फीसदी टैक्स की लागत बढ़ा दी है. कीटनाशक दवा पर 18 फीसदी जीएसटी और ट्रैक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया. उ

'विदेश जाने को मजबूर बेरोजगार युवा': उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है और किसानों को परेशान किया है. किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी ने 750 किसानों की बलि लेकर बहुत बड़ा अपराध किया है. सुरजेवाला ने कहा कि बेरोजगारी में भटकता युवा विदेशों में जाने के नाम पर जालसाजी का शिकार हो रहा है. जालसाजी में फंसकर युवा मौत का ग्रास बन रहे हैं. लेकिन बीजेपी मूकदर्शक बनकर बैठी है. पहले 40 लाख रुपये खर्च करके विदेश भेजो फिर 30 लाख रुपये उनकी लाशें लाने पर खर्च हो रहा है. केंद्र सरकार भी मदद नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव की तारीख के बदलाव को लेकर आ गई बड़ी ख़बर, जानिए चुनाव आयोग से क्या आया अपडेट ? - Haryana Assembly Elections Date

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'गोहाना में लिखी गई थी कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.