ETV Bharat / state

सुरजेवाला का सीएम पर जुबानी हमला, बोले- 'नायब सैनी और मनोहर लाल भर्ती रोको गैंग के मुखिया, बीजेपी की विदाई का समय नजदीक' - Surjewala on Haryana BJP

Surjewala on Haryana BJP: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. करनाल में सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सुरजेवाला ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल को भर्ती रोको गैंग का मुखिया बताया.

Surjewala on Haryana BJP
Surjewala on Haryana BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 8:12 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में नीलोखेड़ी में परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विदाई का समय नजदीक है और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार अक्टूबर महीने को आजादी के पर्व के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, चर्चा का विषय परिवर्तन यात्रा में हुड्डा ग्रुप के नेताओं का नदारद होना भी रहा है.

सुरजेवाला ने बीजेपी पर लगाए आरोप: करनाल के नीलोखेड़ी हल्के में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के लोग पिछले 10 साल के बीजेपी शासन से तंग आ चुके हैं. अब वे बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार एक अक्टूबर को आजादी के पर्व की तरह मनाया जाएगा. सुरजेवाला ने बीजेपी पर कड़े आरोपों की बौछार करते हुए कुशासन, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और गरीबों का शोषण के आरोप लगाए.

बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा:हरियाणा सरकार पेपर बिक रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ बीजेपी ने खिलवाड़ किया है. बीजेपी ने फौज की भर्ती बंद कर दी. न अफसर लगेंगे न कप्तान न लेफ्टिनेंट लगेंगे और न ही फौज के अंदर सिपाही लगेंगे. केवल ठेके पर 4 साल के लिए फौज लगेगी. ठेके पर फौज भर्ती का नियम बीजेपी ने किया. इसका सबसे ज्यादा नुकसान नौजवानों को हुआ. बीजेपी ने बेटे-बेटियों का भविष्य बेचा. बीजेपी ने ऐसा करने के लिए कई अटैचियां करोड़ों रुपये की भरी.

सीएम व पूर्व सीएम पर आरोप: इस दौरान उन्होंने सीएम पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर भर्ती रोको गैंग के मुखिया हैं. 2019 में बोले नौकरी लगाएंगे सीईटी से और 2019-24 तक केवल एक बार सीईटी किया. लेकिन आज तक उसके रिजल्ट का भी फैसला नहीं आया. पिछले चार सालों में बीजेपी ने कोई नौकरी भर्ती नहीं की.

'युवा-किसान बीजेपी से परेशान': सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार को हरियाणा के विकास में बाधा बताया. उन्होंने कहा, हरियाणा के लोग अब बीजेपी सरकार के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं. पिछले 10 साल में राज्य में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का बोलबाला रहा है. सरकारी नौकरियों में पेपर लीक और धांधली के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिससे युवा वर्ग में भारी आक्रोश है. गरीब और किसान वर्ग भी सरकार की नीतियों से परेशान है.

'विनेश देश का गौरव': इस दौरान सुरजेवाला से विनेश फोगाट के मुद्दे पर विनेश का समर्थन करते हुए कहा कि उनके साथ जो साजिश हुई है. उसके खिलाफ हम संघर्ष करते रहेंगे. विनेश फोगाट न केवल हरियाणा की बल्कि पूरे देश की गौरवशाली बेटी है. उनका स्थान हरियाणा की धरती पर था और रहेगा. जिस शौर्य और धैर्य का परिचय विनेश ने दिया है. वह बेजोड़ है.

ये भी पढ़ें: तबादले पर खिंची तलवार, हरियाणा कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत, BJP सरकार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - Congress complains to EC

ये भी पढ़ें: चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा - Resignation of MLAs in JJP

करनाल: हरियाणा के करनाल में नीलोखेड़ी में परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की विदाई का समय नजदीक है और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार अक्टूबर महीने को आजादी के पर्व के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, चर्चा का विषय परिवर्तन यात्रा में हुड्डा ग्रुप के नेताओं का नदारद होना भी रहा है.

सुरजेवाला ने बीजेपी पर लगाए आरोप: करनाल के नीलोखेड़ी हल्के में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के लोग पिछले 10 साल के बीजेपी शासन से तंग आ चुके हैं. अब वे बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार एक अक्टूबर को आजादी के पर्व की तरह मनाया जाएगा. सुरजेवाला ने बीजेपी पर कड़े आरोपों की बौछार करते हुए कुशासन, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और गरीबों का शोषण के आरोप लगाए.

बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा:हरियाणा सरकार पेपर बिक रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ बीजेपी ने खिलवाड़ किया है. बीजेपी ने फौज की भर्ती बंद कर दी. न अफसर लगेंगे न कप्तान न लेफ्टिनेंट लगेंगे और न ही फौज के अंदर सिपाही लगेंगे. केवल ठेके पर 4 साल के लिए फौज लगेगी. ठेके पर फौज भर्ती का नियम बीजेपी ने किया. इसका सबसे ज्यादा नुकसान नौजवानों को हुआ. बीजेपी ने बेटे-बेटियों का भविष्य बेचा. बीजेपी ने ऐसा करने के लिए कई अटैचियां करोड़ों रुपये की भरी.

सीएम व पूर्व सीएम पर आरोप: इस दौरान उन्होंने सीएम पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर भर्ती रोको गैंग के मुखिया हैं. 2019 में बोले नौकरी लगाएंगे सीईटी से और 2019-24 तक केवल एक बार सीईटी किया. लेकिन आज तक उसके रिजल्ट का भी फैसला नहीं आया. पिछले चार सालों में बीजेपी ने कोई नौकरी भर्ती नहीं की.

'युवा-किसान बीजेपी से परेशान': सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार को हरियाणा के विकास में बाधा बताया. उन्होंने कहा, हरियाणा के लोग अब बीजेपी सरकार के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं. पिछले 10 साल में राज्य में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का बोलबाला रहा है. सरकारी नौकरियों में पेपर लीक और धांधली के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिससे युवा वर्ग में भारी आक्रोश है. गरीब और किसान वर्ग भी सरकार की नीतियों से परेशान है.

'विनेश देश का गौरव': इस दौरान सुरजेवाला से विनेश फोगाट के मुद्दे पर विनेश का समर्थन करते हुए कहा कि उनके साथ जो साजिश हुई है. उसके खिलाफ हम संघर्ष करते रहेंगे. विनेश फोगाट न केवल हरियाणा की बल्कि पूरे देश की गौरवशाली बेटी है. उनका स्थान हरियाणा की धरती पर था और रहेगा. जिस शौर्य और धैर्य का परिचय विनेश ने दिया है. वह बेजोड़ है.

ये भी पढ़ें: तबादले पर खिंची तलवार, हरियाणा कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत, BJP सरकार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - Congress complains to EC

ये भी पढ़ें: चुनाव का ऐलान होते ही JJP में भगदड़! 2 दिन में 4 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में जाने की चर्चा - Resignation of MLAs in JJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.