ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें थानेदार, अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश - Ranchi SSP held meeting

Ranchi SSP held meeting. लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है. एसएसपी ने इसे लेकर बैठक की. जिसमें जिले के सभी थानेदार शामिल हुए. बैठक में अपराधियों पर लगाम लगाने और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए.

Ranchi SSP held meeting with police station in charge regarding Lok Sabha elections
Ranchi SSP held meeting with police station in charge regarding Lok Sabha elections
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 6:32 AM IST

रांचीः रविवार को रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानेदारों के साथ मह्तवपूर्ण बैठक की. जिसमें थानेदारों को कई निर्देश जारी किए गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. रविवार को रांची एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को अपराध नियंत्रण के अलावे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

आपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने, फरार और अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी, लंबित वारंट एवं कुर्की का निष्पादन, आदतन अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, अवैध आग्नेयास्त्र रखने, मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों आदि के विरुद्ध कारगर कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए गए.

विशेष अभियान चलाने का निर्देश

एसएसपी के द्वारा थानेदारों को अभियोजन की प्रक्रिया को चुस्त दुरुस्त करने और आरोपियों को सजा दिलाने हेतु गवाहों को ससमय न्यायालय में ले जाने के लिए सभी पदाधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया ताकि किसी भी अपराधी को प्रक्रियागत कमी का लाभ न मिल सके. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत अवैध नशीले पदार्थ एवं मादक पदार्थ की तस्करी एवं उपयोग पर प्राप्त होने वाले जन शिकायत एवं आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के अंतर्गत स्पेशल रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया.

बीट पुलिसिंग को लेकर जारी किए गए निर्देश

मीटिंग में राजधानी में प्रत्येक मोहल्ले को बीट में बांटने का निर्णय लिया गया ताकि पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जा सके एवं बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों की पहचान भी हो सके. प्रत्येक बीट के लिए प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा. उस बीट पर अपराध नियंत्रण की दृष्टि से सजगता रखना, प्रभावी गश्ती को सुनिश्चित करना एवं आसूचना इकट्ठा करना, उस बीट के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि यह बीट सिस्टम तीन दिन के अंदर लागू करें. साथ ही ग्रामीण इलाकों में दो-तीन पंचायत को मिलाकर एक पुलिस नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा, जिसका कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क रखना, आसूचना संकलन करना तथा अपराध की रोकथाम करना एवं उस क्षेत्र में सक्रिय अपराधी को पकड़ने का रहेगा.

वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश

बैठक में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए सोमवार से अभियान चलेगा. फरार अपराधियों के घर की कुर्की जबती का भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. एसएसपी के अनुसार केवल मार्च महीने में 30 अपराधियों को जिला बदर करने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसका प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त को भेजा जाएगा.

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी निर्देश जारी

बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी कई निर्देश दिए गए ताकि सड़क के दोनों किनारे को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके. इसके लिए नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही चोरी के वाहन का उपयोग अपराध के लिए ना हो इसलिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. असुविधा से बचने के लिए सभी वाहन मालिकों से अपील की गई कि वह अपने कागजात आवश्यक अपने साथ रखें.

ये भी पढ़ेंः

फर्जी बेलर करवा रहे अपराधियों की जमानत, जांच के बाद एफआईआर की तैयारी में पुलिस

रांची पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

रांची में निजी कंपनी की तर्ज पर चल रहा ऑनलाइन सट्टा का कारोबार, जांच में जुटी पुलिस

रांचीः रविवार को रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थानेदारों के साथ मह्तवपूर्ण बैठक की. जिसमें थानेदारों को कई निर्देश जारी किए गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. रविवार को रांची एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को अपराध नियंत्रण के अलावे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

आपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिए अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने, फरार और अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी, लंबित वारंट एवं कुर्की का निष्पादन, आदतन अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, अवैध आग्नेयास्त्र रखने, मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों आदि के विरुद्ध कारगर कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए गए.

विशेष अभियान चलाने का निर्देश

एसएसपी के द्वारा थानेदारों को अभियोजन की प्रक्रिया को चुस्त दुरुस्त करने और आरोपियों को सजा दिलाने हेतु गवाहों को ससमय न्यायालय में ले जाने के लिए सभी पदाधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया ताकि किसी भी अपराधी को प्रक्रियागत कमी का लाभ न मिल सके. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत अवैध नशीले पदार्थ एवं मादक पदार्थ की तस्करी एवं उपयोग पर प्राप्त होने वाले जन शिकायत एवं आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के अंतर्गत स्पेशल रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया.

बीट पुलिसिंग को लेकर जारी किए गए निर्देश

मीटिंग में राजधानी में प्रत्येक मोहल्ले को बीट में बांटने का निर्णय लिया गया ताकि पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जा सके एवं बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों की पहचान भी हो सके. प्रत्येक बीट के लिए प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा. उस बीट पर अपराध नियंत्रण की दृष्टि से सजगता रखना, प्रभावी गश्ती को सुनिश्चित करना एवं आसूचना इकट्ठा करना, उस बीट के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि यह बीट सिस्टम तीन दिन के अंदर लागू करें. साथ ही ग्रामीण इलाकों में दो-तीन पंचायत को मिलाकर एक पुलिस नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा, जिसका कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क रखना, आसूचना संकलन करना तथा अपराध की रोकथाम करना एवं उस क्षेत्र में सक्रिय अपराधी को पकड़ने का रहेगा.

वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश

बैठक में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए सोमवार से अभियान चलेगा. फरार अपराधियों के घर की कुर्की जबती का भी विशेष अभियान चलाया जाएगा. एसएसपी के अनुसार केवल मार्च महीने में 30 अपराधियों को जिला बदर करने के लिए चिन्हित किया गया है, जिसका प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त को भेजा जाएगा.

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी निर्देश जारी

बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी कई निर्देश दिए गए ताकि सड़क के दोनों किनारे को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके. इसके लिए नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही चोरी के वाहन का उपयोग अपराध के लिए ना हो इसलिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. असुविधा से बचने के लिए सभी वाहन मालिकों से अपील की गई कि वह अपने कागजात आवश्यक अपने साथ रखें.

ये भी पढ़ेंः

फर्जी बेलर करवा रहे अपराधियों की जमानत, जांच के बाद एफआईआर की तैयारी में पुलिस

रांची पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

रांची में निजी कंपनी की तर्ज पर चल रहा ऑनलाइन सट्टा का कारोबार, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.