ETV Bharat / state

रविंद्र गंझू दस्ते के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया बड़ा अभियान, समर्थकों की भी तलाश - Naxalite Ravindra Ganjhu

Ranchi police. नक्सली रविन्द्र गंझू के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. इसमें झारखंड जगुआर के जवान भी शामिल हैं. रविन्द्र गंझू पर 20 लाख का इनाम है.

Ranchi police launched major operation against Naxalite Ravindra Ganjhu squad
ऑपरेशन में शामिल जवान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 1:29 PM IST

रांचीः 20 लाख का इनामी नक्सली कमांडर रविन्द्र गंझू अब रांची पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है. मैक्लुस्कीगंज में मंगलवार की देर रात आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद रविन्द्र के खिलाफ रांची के कोयला क्षेत्र में बड़ा अभियान शुरू किया गया है.

आतंक कायम कर रहा रविन्द्र गंझू

रांची के कोयला क्षेत्र में कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू अपना आतंक कायम करने की कोशिश में लगा हुआ है. मंगलवार की रात मैक्लुस्कीगंज में की गई आगजनी की घटना को भी रविंद्र के द्वारा ही अंजाम दिया गया था. इस आगजनी में एक व्यक्ति जिंदा जल गया था. यही वजह है कि रांची पुलिस के द्वारा रविन्द्र गंझू के दस्ते के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है.

रांची एसएसपी ने चंदन सिन्हा ने बताया कि रविन्द्र गंझू के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा जंगलों में अभियान शुरू किया गया है. अभियान में झारखंड जगुआर के जवानों को भी शामिल किया गया है. अभियान में 20 लाख के इनामी माओवादी रविंद्र गंझू, रंथू उरांव और उसके दस्ते की तलाश की जा रही है.

समर्थकों ने उपलब्ध करायी थी नक्सलियों को बाइक

रविन्द्र गंझू पुलिस के अभियान से घबरा कर लातेहार से बाहर निकल कर इन दिनों कुछ लोकल युवाओं को अपने साथ जोड़ कर वारदातों को अंजाम दे रहा है. सूचना है कि उसके कुछ समर्थक इसमें उसकी मदद कर रहे हैं. जिसके बाद नक्सलियों के समर्थकों पर भी पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है. पुलिस की टीम ने नक्सलियों के समर्थकों की भी सूची तैयार कर ली है. उनकी गतिविधि पर भी पुलिस की टीम नजर रखे हुए है.

संगठन में आधा दर्जन जुड़े हैं नए सदस्य

जानकारी के अनुसार रविन्द्र गंझू ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए आधा दर्जन नए लोगों को अपने दस्ते में जोड़ा है. उन्ही के साथ रविन्द्र रांची, लोहरदगा और गुमला में आगजनी की वारदातों को अंजाम दे रहा है ताकि कारोबारी उसे लेवी दे. मंगलवार को रांची के मैकलुस्कीगंज में हुए वारदात से पहले इसी साल आठ जनवरी की रात रविन्द्र के दस्ते ने गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में बाक्साइड के परिवहन के लिए लगी आधा दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी थी, साथ ही एक गाड़ी में विस्फोट भी किया था.

ये भी पढ़ेंः

रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सली हमला, कंटेनर में लगाई आग, जिंदा जल गया खलासी

रविंद्र गंझू दस्ते के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू, समर्थकों को भी किया जा रहा चिन्हित

रांचीः 20 लाख का इनामी नक्सली कमांडर रविन्द्र गंझू अब रांची पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है. मैक्लुस्कीगंज में मंगलवार की देर रात आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद रविन्द्र के खिलाफ रांची के कोयला क्षेत्र में बड़ा अभियान शुरू किया गया है.

आतंक कायम कर रहा रविन्द्र गंझू

रांची के कोयला क्षेत्र में कुख्यात नक्सली कमांडर रविंद्र गंझू अपना आतंक कायम करने की कोशिश में लगा हुआ है. मंगलवार की रात मैक्लुस्कीगंज में की गई आगजनी की घटना को भी रविंद्र के द्वारा ही अंजाम दिया गया था. इस आगजनी में एक व्यक्ति जिंदा जल गया था. यही वजह है कि रांची पुलिस के द्वारा रविन्द्र गंझू के दस्ते के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है.

रांची एसएसपी ने चंदन सिन्हा ने बताया कि रविन्द्र गंझू के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा जंगलों में अभियान शुरू किया गया है. अभियान में झारखंड जगुआर के जवानों को भी शामिल किया गया है. अभियान में 20 लाख के इनामी माओवादी रविंद्र गंझू, रंथू उरांव और उसके दस्ते की तलाश की जा रही है.

समर्थकों ने उपलब्ध करायी थी नक्सलियों को बाइक

रविन्द्र गंझू पुलिस के अभियान से घबरा कर लातेहार से बाहर निकल कर इन दिनों कुछ लोकल युवाओं को अपने साथ जोड़ कर वारदातों को अंजाम दे रहा है. सूचना है कि उसके कुछ समर्थक इसमें उसकी मदद कर रहे हैं. जिसके बाद नक्सलियों के समर्थकों पर भी पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है. पुलिस की टीम ने नक्सलियों के समर्थकों की भी सूची तैयार कर ली है. उनकी गतिविधि पर भी पुलिस की टीम नजर रखे हुए है.

संगठन में आधा दर्जन जुड़े हैं नए सदस्य

जानकारी के अनुसार रविन्द्र गंझू ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए आधा दर्जन नए लोगों को अपने दस्ते में जोड़ा है. उन्ही के साथ रविन्द्र रांची, लोहरदगा और गुमला में आगजनी की वारदातों को अंजाम दे रहा है ताकि कारोबारी उसे लेवी दे. मंगलवार को रांची के मैकलुस्कीगंज में हुए वारदात से पहले इसी साल आठ जनवरी की रात रविन्द्र के दस्ते ने गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में बाक्साइड के परिवहन के लिए लगी आधा दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी थी, साथ ही एक गाड़ी में विस्फोट भी किया था.

ये भी पढ़ेंः

रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सली हमला, कंटेनर में लगाई आग, जिंदा जल गया खलासी

रविंद्र गंझू दस्ते के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू, समर्थकों को भी किया जा रहा चिन्हित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.