ETV Bharat / state

रांची में टीएसपीसी का एक नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मांगने वाला भी धराया - TSPC Naxalite arrested

रांची पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं रंगदारी मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

TSPC NAXALITE ARRESTED
गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 5:54 PM IST

रांची: राजधानी रांची में नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य नीरज उरांव अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे बुढ़मू इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

टीएसपीसी का एक नक्सली गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि नीरज उरांव पहले एरिया कमांडर पहाड़ी के लिए काम करता था. बाद में वह टीएसपीसी के लिए काम करने लगा. नीरज उरांव बालू उठाव के लिए पैसे वसूलता था, इसके अलावा वह लेवी वसूली के लिए मोबाइल नंबर भी जुटाता था.

रंगदारी मामले में एक युवक गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर रांची पुलिस ने रंगदारी मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रूपेश यादव नामक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसका मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया है, जिससे वह रंगदारी मांगता था.

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि 4 सितंबर को अमित कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात नंबर से उनसे रंगदारी मांगी गई है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीक आधारित जांच शुरू की और रंगदारी मांगने वाले रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. रूपेश यादव किसी और के नाम का सिम कार्ड इस्तेमाल करता था, इसलिए उसके खिलाफ फर्जी सिम से जुड़ा एक और मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

चतरा में टीएसपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी उग्रवादी - TSPC Naxalites arrested

प्रेमिका ने छुड़वाया हथियार, टीएसपीसी के एरिया कमांडर राहुल ने किया सरेंडर, रांची के ग्रामीण इलाकों में फैला रखा था आतंक - Naxalite surrender

बिहार-झारखंड के डकैत गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, गिरोह का सरगना टीएसपीसी का एरिया कमांडर - Six members of dacoit gang arrested

रांची: राजधानी रांची में नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य नीरज उरांव अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे बुढ़मू इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

टीएसपीसी का एक नक्सली गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि नीरज उरांव पहले एरिया कमांडर पहाड़ी के लिए काम करता था. बाद में वह टीएसपीसी के लिए काम करने लगा. नीरज उरांव बालू उठाव के लिए पैसे वसूलता था, इसके अलावा वह लेवी वसूली के लिए मोबाइल नंबर भी जुटाता था.

रंगदारी मामले में एक युवक गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर रांची पुलिस ने रंगदारी मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रूपेश यादव नामक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसका मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया है, जिससे वह रंगदारी मांगता था.

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि 4 सितंबर को अमित कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात नंबर से उनसे रंगदारी मांगी गई है और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीक आधारित जांच शुरू की और रंगदारी मांगने वाले रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. रूपेश यादव किसी और के नाम का सिम कार्ड इस्तेमाल करता था, इसलिए उसके खिलाफ फर्जी सिम से जुड़ा एक और मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:

चतरा में टीएसपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी उग्रवादी - TSPC Naxalites arrested

प्रेमिका ने छुड़वाया हथियार, टीएसपीसी के एरिया कमांडर राहुल ने किया सरेंडर, रांची के ग्रामीण इलाकों में फैला रखा था आतंक - Naxalite surrender

बिहार-झारखंड के डकैत गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, गिरोह का सरगना टीएसपीसी का एरिया कमांडर - Six members of dacoit gang arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.