रांची: गणतंत्र दिवस के लिए रांची का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान पूरी तरह से सज गया है. मोरहाबादी मैदान में हर तरफ तिरंगा नजर आ रहा है. 26 जनवरी को झारखंड के राज्यपाल ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
तिरंगे से सजाया गया मैदान: शुक्रवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए रांची के मोरहाबादी मैदान को सजाने का काम गुरुवार की देर रात तक जारी रहा. मंच और दर्शक दीर्घा समेत पूरे मैदान को पूरा करने के लिए कारीगर कड़ी मेहनत करते दिखे. 26 जनवरी को सुबह आठ बजे राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. गुरुवार की रात पूरे मोरहाबादी मैदान का नजारा अद्भुत था. हर तरफ तिरंगा ही नजर आ रहा था. ऐसा लग रहा था मानों पूरा मोरहाबादी मैदान तिरंगे में तब्दील हो गया हो. मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्क्रीन पर भी तिरंगा प्रदर्शित किया गया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है.
16 प्लाटून ले रही हैं हिस्सा: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 16 प्लाटून हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारतीय सेना भी शामिल है. भारतीय सेना के अलावा, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएफ, ओडिशा पुलिस, झारखंड जगुआर, जैप 1, जैप 2, जैप 10, आईआरबी 5, रांची पुलिस (पुरुष), रांची पुलिस (महिला), झारखंड होम गार्ड, एनसीसी (पुरुष और महिला) ) शामिल हैं.
निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां: गणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी. इन झांकियों में बदलते झारखंड की तस्वीर दिखेगी. पेयजल स्वच्छता विभाग, खादी बोर्ड, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा झांकियों का निर्माण किया गया है. सबसे उत्कृष्ट झांकी बनाने वाले विभाग को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
मोरहाबादी मैदान में थ्री लेयर सुरक्षा: गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होना है, जिसमें राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. मोरहाबादी मैदान स्थित समारोह स्थल और आसपास के इलाके में थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जांच के बाद ही उन्हें समारोह स्थल के अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. मोरहाबादी मैदान के हर प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की जायेगी. बैरिकेडिंग के पास पुलिस बल तैनात किया जाएगा. तैनात कर्मियों की जांच के बाद प्रत्येक व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति दी जायेगी. इसके अलावा मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा के लिए एक दर्जन डीएसपी स्तर के अधिकारी भी तैनात किये गये हैं. एसएसपी ने प्रतिनियुक्त डीएसपी और थानेदारों को मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास के इलाके में अब से लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, गणतंत्र दिवस पर करेंगे झंडोत्तोलन, देशवासियों को दी शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: बूढा पहाड़ में 'गन' की हार से जीता 'गणतंत्र', पहली बार मनेगा रिपब्लिक डे