ETV Bharat / state

राममय हुआ भरतपुर, स्वास्थ्य मंत्री शोभायात्रा में हुए शामिल - Ramotsav in Manendragarh

Bharatpur Ram mandir: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रामभक्तों ने सोमवार को शोभायात्रा निकाली. इस दौरान सभी राम भक्त राम की धुन पर नाचते नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए.

Ramotsav in Manendragarh Chirmiri Bharatpur
स्वास्थ्य मंत्री भी हुए रामलला के शोभायात्रा में शामिल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 9:19 PM IST

राममय हुआ भरतपुर

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा विजय हनुमान टेकरी से निकाली गई, इसमें हजारों रामभक्त शामिल हुए. शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह पर किया गया. शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. जब ये शोभायात्रा शहर के मध्य में पहुंची तब युवाओं ने प्रभु श्रीराम के रथ को खींचा. इस समय पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा.

मंत्री भी रहे मौजूद: इस दौरान पुलिस विभाग अधिकारी लगातार शोभायात्रा के साथ चलते नजर आए. सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर विधायक और प्रदेश के स्वाथ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मौजूद थे. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, "आज पूरे देश में 500 साल बाद तम्बू में रहने के बाद हमारे राम लला अपने मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं. इस अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ हमारे छत्तीसगढ़ में भी चारों तरफ उल्लास है."

दीपों से जगमग हुआ पूरा शहर: बता दें कि सोमवार को मनेन्द्रगढ़ में रामभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. हर जगह शोभायात्रा निकाली गई. राम, लक्ष्मण और सीताजी के साथ हनुमानजी की झांकी निकाली गई. पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा. पूरे जिला शाम के समय दीपों से जगमग नजर आया. दरअसल, 500 साल के इतंजार के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं. श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य की मानें तो पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में रामोत्सव की तैयारी चल रही थी. हर मंदिर में आज खास पूजा-अर्चना की गई.

असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रुके पहिए, कांग्रेस ने हिमंता सरकार पर बोला हमला
क्यों है भगवान श्री राम की मूर्ति का रंग काला, जानिए इसके पीछे का रहस्य !
रामोत्सव पर रामनामी समाज ने सीएम विष्णुदेव साय को पहनाया मोर मुकुट

राममय हुआ भरतपुर

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा विजय हनुमान टेकरी से निकाली गई, इसमें हजारों रामभक्त शामिल हुए. शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह पर किया गया. शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. जब ये शोभायात्रा शहर के मध्य में पहुंची तब युवाओं ने प्रभु श्रीराम के रथ को खींचा. इस समय पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा.

मंत्री भी रहे मौजूद: इस दौरान पुलिस विभाग अधिकारी लगातार शोभायात्रा के साथ चलते नजर आए. सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर विधायक और प्रदेश के स्वाथ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मौजूद थे. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, "आज पूरे देश में 500 साल बाद तम्बू में रहने के बाद हमारे राम लला अपने मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं. इस अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ हमारे छत्तीसगढ़ में भी चारों तरफ उल्लास है."

दीपों से जगमग हुआ पूरा शहर: बता दें कि सोमवार को मनेन्द्रगढ़ में रामभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. हर जगह शोभायात्रा निकाली गई. राम, लक्ष्मण और सीताजी के साथ हनुमानजी की झांकी निकाली गई. पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा. पूरे जिला शाम के समय दीपों से जगमग नजर आया. दरअसल, 500 साल के इतंजार के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं. श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य की मानें तो पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में रामोत्सव की तैयारी चल रही थी. हर मंदिर में आज खास पूजा-अर्चना की गई.

असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रुके पहिए, कांग्रेस ने हिमंता सरकार पर बोला हमला
क्यों है भगवान श्री राम की मूर्ति का रंग काला, जानिए इसके पीछे का रहस्य !
रामोत्सव पर रामनामी समाज ने सीएम विष्णुदेव साय को पहनाया मोर मुकुट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.