मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा विजय हनुमान टेकरी से निकाली गई, इसमें हजारों रामभक्त शामिल हुए. शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह पर किया गया. शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. जब ये शोभायात्रा शहर के मध्य में पहुंची तब युवाओं ने प्रभु श्रीराम के रथ को खींचा. इस समय पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा.
मंत्री भी रहे मौजूद: इस दौरान पुलिस विभाग अधिकारी लगातार शोभायात्रा के साथ चलते नजर आए. सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. इस मौके पर विधायक और प्रदेश के स्वाथ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मौजूद थे. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, "आज पूरे देश में 500 साल बाद तम्बू में रहने के बाद हमारे राम लला अपने मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं. इस अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ हमारे छत्तीसगढ़ में भी चारों तरफ उल्लास है."
दीपों से जगमग हुआ पूरा शहर: बता दें कि सोमवार को मनेन्द्रगढ़ में रामभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. हर जगह शोभायात्रा निकाली गई. राम, लक्ष्मण और सीताजी के साथ हनुमानजी की झांकी निकाली गई. पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा. पूरे जिला शाम के समय दीपों से जगमग नजर आया. दरअसल, 500 साल के इतंजार के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं. श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य की मानें तो पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में रामोत्सव की तैयारी चल रही थी. हर मंदिर में आज खास पूजा-अर्चना की गई.