शिमला: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का आज निधन हो गया है. शनिवार सुबह 4:50 बजे अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. 5 जून को रामोजी राव की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया. रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके ऑफिस में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है. जहां उनके परिवार के सदस्य, मित्र, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में रामोजी ग्रुप के कर्मचारी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
हिमाचल के नेताओं ने जताया दुख
वहीं, इस दुखद समाचार के बाद हिमाचल प्रदेश के नेताओं द्वारा भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, कंगना रनौत और अनुराग ठाकुर ने भी रामोजी राव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक, ईटीवी न्यूज ग्रुप के चेयरमैन पद्म विभूषण रामोजी राव के निधन की सूचना बेहद दुःखद है. पत्रकारिता जगत और फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. परमात्मा गतात्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व शुभचिंतकों को सहनशक्ति प्रदान करें."
वहीं, अनुराग ठाकुर ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,"मीडिया और मनोरंजन उद्योग के दिग्गज और दूरदर्शी श्री रामोजी राव गारू के निधन से एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हो गया है, जिसे भरना मुश्किल होगा. पिछले कई वर्षों में उनके समृद्ध योगदान ने भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को बहुत मजबूत किया है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रामोजी राव के निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "इनाडु न्यूज नेटवर्क और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक पद्मविभूषण श्री रामोजी राव जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई. मीडिया और फिल्म उद्योग के क्षेत्र में दिया गया उनका योगदान अतुलनीय है. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें."
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.
ये भी पढ़ें: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन